Kishan Lal Lamror

From Jatland Wiki
(Redirected from Kishan Lal Lamrod)
Jump to navigation Jump to search

Kishan Lal Lamror (चौधरी किशनलाल लामरोड़), from Roopaheli (रूपाहेली), Ajmer, was a Social worker in Ajmer, Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी किशनलाल लामरोड एडवोकेट अजमेर - [पृ.99]: आपका जन्म 9 अप्रैल सन् 1915 को रूपाहेली नामक एक छोटे ग्राम में हुआ, जो पुष्कर से 8 मील दूर स्थित है। आपके पिता चौधरी मोतीलाल लामरोड अपने इलाके के एक विख्यात व्यक्ति थे। जिन्हें विद्या से बड़ा प्रेम था। उन्होंने आप की शिक्षा में कोई कसर उठा न रखी।

आपके निज ग्राम में कोई स्कूल न होने के कारण आप पास के एक गांव की प्राइमरी स्कूल में भर्ती कराए गए। वहां की पढ़ाई समाप्त कर लेने पर आप पीसांगन नामक कस्बे में भेजे गए जहां से आपने सन् 1930 में वर्नाकुलर मिडल परीक्षा पास की। फिर अंग्रेजी पढ़ने के लिए आप गवर्नमेंट हाई स्कूल अजमेर में दाखिल हुए जहां से आपने सन् 1935 में राजपूताना बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा पास की। क्योंकि आपकी कृषि शिक्षा की ओर विशेष रुचि थी अतः आपके पिताजी ने आपको उच्च शिक्षा के लिए लखावटी भेजा। जाट कॉलेज लखावटी से सन् 1947 में एफ़ए (कृषि) पास कर लेने के पश्चात आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए और एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट नैनी से आपने बीएससी (एग्री) की डिग्री सन 1939 में द्वितीय श्रेणी में प्राप्त की।

अब आपके पिताजी की इच्छा आपको वकालत कराने की हुई क्योंकि अजमेर मेरवाड़ा में जाटों में अब तक कोई वकील नहीं था अतएव वकालत की शिक्षा के लिए आप आगरा कॉलेज में भरती हुए और जाट बोर्डिंग हाउस आगरा में अपना निवास रखा। आपको आगरा पहुंचे चंद महीने ही


[पृ.100]: गुजरे थे कि आपके पिता का देहांत हो गया परंतु आपके बड़े भाई चौधरी भींयारामजी ने, जिनके ऊपर सब भार आ पड़ा, अपने पिता के निश्चय को पूरा किया और आपको पढ़ाई जारी रखी। आपने सन 1946 में LLB की डिग्री प्राप्त की।

आपन अपने विद्यार्थी जीवन में हमेशा अपने कक्षा में प्रथम रहते थे तथा स्कूल व कॉलेज के अन्य कार्य में सक्रिय भाग लेते थे। आपने अपने अध्ययन काल में कई मेडल प्राप्त किए। जाट महासभा द्वारा भी पुष्कर महोत्सव के समय में आप को एक पदक दिया गया।

आपको सभा सोसाइटियों के आयोजन करने में शुरू से ही बड़ी रुचि रही है विशेषकर सेक्रेटरी का कार्य करने में। आप जाट कॉलेज लखावटी में विद्यार्थी यूनियन के सेक्रेटरी, इलाहाबाद में विद्यार्थी यूनियन के प्रेसिडेंट तथा आगरा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी युनियन के जनरल सेक्रेटरी रहे हैं। यदि आपका कॉलेज जीवन यूपी में व्यतीत हुआ आपने अजमेर मेरवाड़ा में भी इस समय में जाट विद्यार्थी सभा व जाट नवयुवक सभा का आयोजन किया तथा इनके सेक्रेटरी रहकर बड़ा सराहनीय कार्य किया।

आप सन् 1941 से ही अजमेर में वकालत कर रहे हैं वकालत शुरु करते ही आपने अपना ध्यान जमीदारों व जाटों की दशा सुधारने को लगा दिया। आपने अपने प्रांत में जमीदार सभा की स्थापना की और बहैसियत है इसके जनरल सेक्रेटरी के आप इस और बड़े उत्साह, परिश्रम और लगन से कार्य कर रहे हैं। यह आपके परिश्रम का फल है।


[पृ.101]: कि वर्तमान बंदोबस्त में जमीदारों को करीब 40 हजार वार्षिक अतिरिक्त कर की छूट मिली है।

आपने युद्ध के अंतिम वर्ष एक्स्ट्रा असिस्टेंट रिक्रूटिंग अफसर का कार्य किया जिसके सराहना स्वरुप सरकार द्वारा आपको एक रिक्रूटिंग वेज प्रदान किया गया। इस समय भी आप शांतिकाल के लिए ऑनरेरी असिस्टेंट रिक्रूटिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।

आपने अपनी सेवाओं द्वारा स्थानीय सार्वजनिक जीवन में उच्चतर स्थान प्राप्त कर लिया है। आप इस समय अजमेर मेरवाड़ा में जनरल सेक्रेटरी जमीदार सभा (सन 1941 से), वाईस प्रेजिडेंट जाट सभा, मेंबर सोल्जर बोर्ड व वायस चेयरमेन डिस्ट्रिक बोर्ड हैं। स्थानीय सरकार द्वारा जो भी कोई कमेटी कम की जाती है उसके आप भी एक मेंबर मनोनीत किए जाते हैं।

जाती सेवा भावी आपने खूब है। आप आल इंडिया जाट महासभा के जनरल सेक्रेटरी (सन 1946 से) तथा राजस्थान प्रांतिक जाट सभा के जनरल सेक्रेटरी (1945 से) हैं। इस समय आप राजस्थान में एक किसान प्रेस की स्थापना की योजना में लगे हुए हैं और समस्त राजस्थान का एक संघ बनाकर उसकी राजधानी अजमेर बनवाने का भी आपका ध्येय है। आप अपने वकालत की व्यवसाय हमें बड़े कुशल हैं। आपने अपनी कुशाग्र बुद्धि, अधिक परिश्रम व अध्यवसाय से स्थानीय बार में प्रमुख वकीलों में स्थान प्राप्त कर लिया है। आप में वे सब गुण विद्यमान है जो एक नेता में होना चाहिए। हम निकट भविष्य में आपको अखिल भारत ख्याति


[पृ.102]: के एक नेता के रूप में देखने की आशा करते हैं। जाटों के अलावा दूसरी जातियों में भी आपका काफी मान है। समय को परखने में आप अत्यंत चतुर हैं। संगठन शक्ति आप की अद्भुत है। एक शब्द में आपको हम अजमेर मेरवाड़ा के किसानों का वास्तविक नेता और राजस्थान का जाग्रति दूर कर सकते हैं।

जीवन परिचय

गैलरी

सन्दर्भ


Back to Jat Jan Sewak