Kurai

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Allahabad District Map

Kurai (कुरई) is name of a historical village in Allahabad district near Singraur on the bank of Ganges. It is said that Rama had crossed Ganges at Sringverpur and had landed down at this place.

Origin

Variants

  • Kurai (कुरई) (जिला इलाहाबाद, उ.प्र.) (AS, p.205)

History

List of Monuments of National Importance in Allahabad district[1]

S.No: N-UP-L14...Large mound called Surya Bhita....Singraur....Allahabad

S.No: N-UP-L15....Archaeological Site and remains....Sringverpur....Allahabad

कुरई

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... कुरई (AS, p.205) इलाहाबाद ज़िला, उत्तर प्रदेश में सिंगरौर के निकट गंगा नदी के तट पर स्थित एक ग्राम का नाम है। एक किवदंती के अनुसार यह माना जाता है कि श्रृंगवेरपुर में गंगा पार करने के पश्चात् श्रीरामचंद्र जी इसी स्थान पर उतरे थे। इस ग्राम में एक छोटा-सा मन्दिर भी है, जो स्थानीय लोकश्रुति के अनुसार उसी स्थान पर है, जहाँ गंगा को पार करने के पश्चात् राम, लक्ष्मण और सीता जी ने कुछ देर विश्राम किया था। यहां से आगे चलकर श्रीराम अपने भाई और भार्या सहित प्रयाग पहुँचे थे।


External links

References