Limbi Bujurg
Limbi Bujurg (लिम्बी बुजुर्ग) is a village in Barwah tehsil in Khargone district in Madhya Pradesh.
Location
लिम्बी उप जिला मुख्यालय बड़वाह से 33 कि मी , जिला मुख्यालय खरगौन से 93 किमी की दूरी पर अवस्थित है । ये ग्राम पंचायत गांव है । इसके अंतर्गत ग्राम बड़गावां, बरखेड़ा, लिंबी बुजुर्ग, लिम्बी खुर्द, पलसूद और सांगवी है । इसके आस-पास के गांव हैं- मुंडला, सालीखेड़ा, काटकूट, बरखेड़ा, घांघला, बिकाल्या और राजना ।
Origin
History
Jat Gotras
Population
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इस गांव के जनसंख्या 633 है जिसमें 327 पुरुष और 306 महिलाएं हैं । गांव में लगभग 141 मकान हैं । लगभग 40-42 जाट परिवार हैं ।
Notable persons
- श्री राम भरोश सुगनचन्द जी जाखड़ - आप एक मिलनसार समाजसेवी व्यक्ति हैं । आप का मुख्य व्यवसाय कृषि एवं दुग्ध उत्पादन है । क्षेत्र में आप एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं । आपका मोबाइल नं.97545-55636 है
- कैलाश जी डूकिया *
- अशोक जी डूकिया
- दिनेश जी पड़ौदा
- राजारामजी लामरोड
- शोभाराम जी सरडिया, शासकीय शिक्षक
- ओम प्रकाश जी डूकिया
- अनोखचंद जी जाजड़ा
- शांतिलाल जी जाजड़ा
- जगदीश जी लामरोड
- हरिराम जी हरणवाल
- धर्मराज जी घोटिया
- राजेश जी डूकिया
- महेश जी बाना
- राहुल जी डूकिया
- सत्यनारायण जी जाजड़ा
- उक्त सभी का मुख्य व्यवसाय कृषि एवं पशुपालन है ।
External links
Source
Santosh Kumar Thakur (Khenwar) Mob.9826546968
Gallery
References
Back to Jat Villages