Lumba Ram Gora

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Lumba Ram Gora is a martyr of militancy in Srilanka. He became martyr on 10.10.1987 during Operation Pawan in Srilanka. He was from village Solkiya Tala in Shergarh tahsil of Jodhpur district in Rajasthan. Unit: 10 Parachute Regiment (Desert Scorpion).

नायक लुंबाराम गोरा का परिचय

नायक लुंबाराम गोरा

यूनिट - 10 पैराशूट रेजिमेंट (Desert Scorpion)

ऑपरेशन पवन श्रीलंका 1987

नायक लुंबाराम गोरा का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के सोलंकिया तला (पदमगढ़) गांव में श्री फैजाराम गोरा एवं श्रीमती पारूदेवी के परिवार में हुआ था। नायक लुंबाराम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निकटवर्ती सोमेसर गांव से प्राप्त की थी। 27 दिसम्बर 1971 को वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में पैराट्रूपर के पद पर भर्ती हुए थे। प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चचात उन्हें 10 पैराशूट बटालियन में नियुक्त किया गया था।

वर्ष 1987 में भारत सरकार ने श्रीलंका सरकार की याचना पर वहां के तमिल विद्रोहियों के विरुद्ध भारतीय शांति सेना के रूप में ऑपरेशन पवन चलाया था। ऑपरेशन पवन में श्रीलंका जाने वाली ईकाईयों में 10 पैराशूट बटालियन का भी चयन किया गया।

10 अक्टूबर 1987 को नायक लुंबाराम अपने सेक्शन के साथ जाफना शहर में समुद्र के किनारे कोकोविल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी लिट्टे उग्रवादियों ने घात लगा कर इस गश्तीदल पर हमला किया। भीषण मुडभेड़ में नायक लुंबाराम को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के उपरांत भी नायक लुंबाराम ने असाधारण साहस एवं दृढ़ निश्चय का प्रदर्शन करते हुए जबाबी फायर कर दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया। अंततः अत्यधिक रक्तस्राव होने से नायक लुंबाराम व पांच अन्य जवान वीरगति को प्राप्त हुए।

नायक लुंबाराम गोरा के बलिदान को राष्ट्र युगों-युगों तक स्मरण रखेगा।

शहीद को सम्मान

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

चित्र गैलरी

संदर्भ


Back to The Martyrs