Mahuari

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Location of Gohad in Bhind District

Mahuari (महुअरी) is a village in Gohad tahsil of Bhind District in Madhya Pradesh.

Location

गांव का नाम : महुअरी, ग्राम पंचायत : अंगसोली (इसमें महुअरी, मुड़ैना,केशवपुरा,मेवाती का पुरा,मजरा अंगसोली शामिल हैं), तहसील :गोहद (मौ), जिला : भिंड (मध्य प्रदेश) गांव की आबादी लगभग 700.

Jat Gotras

History

गोहद (मौ) क्षेत्र जटवारा कहलाता है । जटवारा क्षेत्र के निम्न गांव हैं:-

Notable persons

1. स्व. श्री नवाब सिंह राणा: गांव के प्रमुख व्यक्तियों में स्व. श्री नवाब सिंह राणा जिनका सन् 1910 में जन्म हुआ । इनके पिता स्व. श्री प्रयाग सिंह राणा थे । इन्होंने गांव में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की । पड़ोस के गांव से आठवीं तक शिक्षा ग्रहण की । इनका विवाह इकहरा (डबरा) में ठाकुर विजय सिंह की पुत्री सरयू देवी के साथ हुआ । ये गांव के जमींदार, न्याय सरपंच, सरपंच, गांव पटेल आदि पदों रहे । ग्राम व आसपास के गांव की जनता की सेवा की । इनका मान सम्मान समाज में ही नहीं अपितु दूसरे समाजों में भी था । समाज व अन्य समाज के छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े को पंचायत के माध्यम से निपटाने में बहुत ज्यादा रुचि रखते थे । समाज में उस समय फैली हुई कुरीतियां जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह और फिजूलखर्ची के वे विरुद्ध थे । शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करना उनकी प्राथमिकता थी । जीवन पर्यंत समाज की सेवा करते रहे । समाज के लोग उन्हें बापू कहकर पुकारते थे । वे 18.9.2003 को 93 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हुए ।

2. स्व. श्री अजमेर सिंह राणा पुत्र श्री नवाब सिंह राणा । इनका जन्म सन् 1932 में ग्राम महुआरी में हुआ । प्राथमिक शिक्षा महुआरी और बाद में ग्वालियर से शिक्षा प्राप्त की । आप कॉलेज में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे । ग्वालियर ग्रेटर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रहे । विक्टोरिया कालेज जो आजकल महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय कहलाता है, से एम.ए.( इकोनॉमिक्स) एवं एलएलबी की डिग्री प्राप्त की । इन्होंने ग्वालियर हाईकोर्ट में वकालत की । वे 20 सूत्रीय समिति, जनपद सदस्य, ग्राम न्यायालय अध्यक्ष भी रहे। दिनांक 23.5.2019 को 88 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हुए ।

3. श्री विजय कुमार राणा

4.श्री सुचेन्द्र सिंह राणा, संपर्क मोबाइल नं. 8889362199

5. श्री वीरेंद्र सिंह राणा

6. श्री विनोद सिंह राणा

7. श्री सुल्तान सिंह राणा

8. श्री पंचम सिंह राणा

9. श्री योगेंद्र सिंह राणा

10.श्री जितेंद्र सिंह राणा

11.श्री मुकेश सिंह राणा

12.श्री कल्याण सिंह राणा

13.श्री मेघ सिंह राणा

14.श्री जगदीश सिंह राणा

15.श्री इंदर सिंह राणा

16. श्री मेघ सिंह राणा

17. श्री विजय सिंह राणा

18. श्री बच्चू सिंह राणा

19.श्री पूरण सिंह सेनवार

20.श्री रणवीर सिंह

21. श्री भोले सिंह

यह सभी व्यक्ति बमरोलिया गौत्र के हैं।

External links

Source

Gallery

References



Back to Jat Villages