Mudabadari

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Mudabadari (मुडबदरी) is place Canara District of the Indian state of Karnataka, India. It is known for temples of pre-Gupta period.

Variants

  • Mudabadari मुडबदरी, जिला केनरा, मैसूर, (p.750)
  • Mudibadri मुडिबद्री

History

मुडबदरी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .... मुडबदरी (AS, p.750) जिला केनरा, कर्नाटक में स्थित है. इस स्थान पर 15वीं-16वीं शती का शिखर सहित वर्तमान वर्गाकार सुंदर मंदिर है जो पूर्व गुप्तकालीन मंदिरों की परंपरा में है. छत सपाट पत्थरों से पटी है किंतु पत्थरों को ढलवा रखा गया है जो इस प्रदेश में होने वाली अधिक वर्षा की दृष्टि से आवश्यक था. मुडबदरी तथा कनारा जिले के अन्य प्राचीन मंदिरों में गुप्तकालीन मंदिरों की भांति ही पटे हुए प्रदक्षिणापथ तथा गर्भगृह के सम्मुख सभामंडप स्थित हैं. यह मंदिर इस बात का प्रमाण है कि गुप्तकालीन मंदिरों की परंपरा उत्तरी भारत में तो विदेशी प्रभाव के कारण शीघ्र ही नष्ट हो गई किंतु दक्षिण में 15-वीं-16वीं शती तक प्रचलित रही. यह स्थान प्राचीन काल में जैन विद्यार्थियों का केंद्र था. आज भी प्राचीन जैन ग्रंथों की (जैसे धवलादिसिद्धांत ग्रंथ) यहां प्राचीनतम प्रतियां सुरक्षित हैं. यहां 22 जैन मंदिर हैं जिनमें चंद्रप्रभु का मंदिर विशाल एवं प्राचीन है. चंद्रप्रभु की मूर्ति पाँच धातु की बनी है और अति भव्य है. इस मंदिर का निर्माण 1429 ई. में 10 करोड रुपए की लागत से हुआ था.[p.751] इसी मंदिर में धातु की 1008 प्रतिमाएं हैं.मुडबदरी वेणूर से 12 मील दूर है.

मुडिबद्री परिचय

मुडिबद्री एक प्राचीन तीर्थस्थल जो कर्नाटक राज्य के कनारा ज़िले में अवस्थित है।

इतिहास: मुडिबद्री तीर्थ का इतिहास श्री भद्रबाहु स्वामी तथा चंद्रगुप्त मौर्य के साथ जुड़ा हुआ है। विजयनगर साम्राज्य के माण्डलिक सामंतों के अधिकार-क्षेत्रों में अनेकानेक जैन स्थापत्य-कृतियों का निर्माण हुआ। इनमें मुडिबद्री का नाम अग्रगण्य है, जिसमें किये गये दान का उल्लेख 1390 ई. के एक अभिलेख में हुआ है। चौदहवीं शताब्दी में विजयनगर सम्राट देवराय द्वितीय के शासनकाल में मुडिबद्री में त्रिभुवन-चूड़ामणि-महाचैत्य का निर्माण हुआ। इसमें एक मनोहारी और उल्लेखनीय स्तंभ-मण्डप है। इसे पश्चिम-तट की शैली में निर्मित स्थापत्य का सुंदर उदाहरण माना जाता है।

मुडिबद्री में पन्द्रहवीं-सोलहवीं सदी का शिखर सहित वर्गाकार सुंदर मंदिर है, जो पूर्व गुप्तकालीन मंदिरों की परम्परा में है। यह मंदिर इस बात का प्रमाण है कि गुप्तकालीन मंदिरों की परम्परा उत्तरी भारत में तो विदेशी प्रभावों के कारण शीघ्र ही नष्ट हो गई किंतु दक्षिण में पन्द्रहवीं-सोलहवीं सदी तक प्रचलित रही। यह स्थान प्राचीनकाल में जैन विद्यार्थियों का केन्द्र था। आज भी यहाँ जैन ग्रंथों की प्राचीनतम प्रतियाँ सुरक्षित हैं। यहाँ 22 जैन मंदिर हैं, जिनमें चन्द्रप्रभु का विशाल एवं प्राचीन मंदिर मुख्य है। चन्द्रप्रभु की मूर्ति पंच धातु की बनी है, जो अति भव्य है। इस मंदिर का निर्माण 1429 ई. में 10 करोड़ रुपये की लागात से करवाया गया था। इसी मंदिर के सहस्त्रकूट जिनालय में धातु की 1008 प्रतिमाएँ हैं।

External links

References