Munak

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Location of Gharaunda in Karnal District

Munak (मूनक) is a village in Gharaunda tehsil of Karnal district of Haryana.

Location

History

भटिण्डा के इलाकों को अपने राज्य में मिला लेने के बाद सरदार आलासिंह ने 'भोलाड़ा' और 'बूहा' के नव मुस्लिम राजपूतों की तरफ मुंह फेरा। थोड़ी सी लड़ाई के बाद ये उन पर विजयी हुए और उनके इलाके में से भोलेड़ा भाई गुरुबख्शसिंह को देकर बाकी पर अपना कब्जा किया। 1707 ई० तक उन्होंने अपने पुत्र कुंवर लालसिंह और अपने भुजाओं के बल पर मूनक, टोहाना, जमालपुर, धारसूल और सिकरपुरा को अपने कब्जे में कर लिया जो कि नौमुस्लिम भट्टी राजपूतों के अधिकार में थे। मालेर कोटला के पठानों से भी मुठभेड़ हुई और उनके इलाके में से 'शेरपुरा' और 'पहोड़' को छीनकर अपने कब्जे में कर लिया। आपके पोते कुंवर हिम्मतसिंह ने मालेर कोटला के नवाब जमालखां के बेटे भीखम से इसी लड़ाई में एक बहुत बढ़िया विलायती तलवार छीनी थी, जो पटियाला में सुरक्षित रखी गई।

Jat gotras

Notable persons

External Links

References


Back to Jat Villages