Nagla Hukam Singh

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Nagla Hukam Singh (नगला हुकमसिंह) is a village in Jewar tehsil of Gautam Budh Nagar district in Uttar Pradesh.

Location

Village - Nagla Hukam Singh (Majara Karoli Bangar) block / Tehsil Jewar , District Gautam Buddh Nagar U.P. Pincode 203209. आसपास के गांव - करोली बांगर , नगला भटौना ,तिर्थली ,नगला जहानु , कुरेब ,खेड़ा ,वीरमपुर ,मुरादगढ़ी , मुकीमपुर शिवारा ,नगला चांदन ,नगला कंचन ,रबूपुरा

Jat gotras

History

जमींदार लम्बरदार हुकमसिंह सिवाच ने इस गांव को 19 वीं शताब्दी में बसाया था । लम्बरदार हुकमसिंह ,लम्बरदार लक्ष्मणसिंह के पुत्र थे । लम्बरदार हुकमसिंह के पुत्र थे बाबा टीकम सिंह व रघुवीर सिंह। बाबा टीकम सिंह ने गांव में स्कूल के लिए भूमि दान दी थी । बाबा टीकम सिंह के पुत्र थे बाबा कमल सिंह व सौदान सिंह । पारिवारिक रिवाजों का अनुशरण करते हुए बाबा कमल सिंह सिवाच व गांव के कुछ अन्य पृतिष्ठित व्यक्तियों ने पंचायत को चौपाल क्षेत्र दान में दिया । स्वृगीय श्री श्यौबीर सिंह सिवाच, बाबा कमल सिंह सिवाच के इकलौते सुपुत्र हुए। बाबा सौदान सिंह के पुत्र; स्वृगीय श्री चंदृबीर सिंह, नरेशपाल सिंह व पृमोद सिंह हुए ।

Population

Notable person

इस गांव के व्यक्ति सेना में अच्छे पदों पर रहे हैं ।जिनमे मुख्य है -

  • ब्रिगेडियर गजराजसिंह सिवाच
  • ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार सिवाच
  • स्कवार्डन लीडर हंसराज सिवाच
  • अमितसिंह ( एस पी म प्र पुलिस ) सिवाच पुत्र विशनसिंह (सीपीडबल्यूआई रेलवे )


  • श्री श्यौबीर सिंह सिवाच सुपुत्र बाबा कमल सिंह सिवाच
                                             (आप लम्बरदार हुकमसिंह परिवार से हैं)।
  • राजकुमार सिवाच, पुष्पेन्दर सिवाच, राजीव सिवाच, संजीव सिवाच व
                           जंगजीत सिवाच (सुपुत्र श्री श्यौबीर सिंह सिवाच) ।
  • श्री चंदरबीर सिंह सिवाच, पृमोद सिंह सिवाच, नरेशपाल सिंह सिवाच
                                           (आप लम्बरदारर हुकमसिंह परिवार से हैं) ।

  • लेफ्टीनेन्ट कर्नल चन्द्रपाल सिंह (मैकेनिकल इंजीनियर)
                                           (आप लम्बरदारर हुकमसिंह परिवार से हैं) ।


  • जगतसिंह डागुर
  • रामपालसिंह तेवतिया
  • रामपालसिंह राणा
  • धर्मपालसिंह राणा
  • ओउमप्रकाशसिंह राणा
  • देवेन्द्रसिंह राणा

External Links

References


Back to Jat Villages