Nanu Ram Bhobia

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

Nanu Ram Bhobia

Nanu Ram Bhobia (born:10.4.1938 ) is a social worker from Badnu village in Nokha tahsil of Bikaner district in Rajasthan. He is secretary of Jat Dharmshala Gajner Road Bikaner. He has been Sarpanch of Badnu village Panchayat for a long period during that period he did many development works. He is associated with wool trade in Bikaner.

श्री नानूराम जी भोबिया

श्री नानूराम जी भोबिया (जन्म: 10.4.1938) जाट धर्मशाला के सचिव पद पर कार्यरत हैं, जिनकी वर्तमान में आयु 86 वर्ष है, जो लगभग पिछले 45 वर्षों से इस संस्थान में सक्रिय सेवा दे रहे हैं। आप मूल रूप से बाधनू, नोखा बीकानेर से हैं तथा लम्बे समय तक अपने गांव के सरपंच रह चुके हैं। वर्तमान में बीकानेर में निवास करते हैं। इस उम्र में भी जाट धर्मशाला में सक्रिय रूप से नियमित सेवा दे रहे हैं जो समाज के लिए मिशाल है। जाट धर्मशाला गजनेर रोड़ बीकानेर के बारे में समस्त इतिहास, जानकारी श्री नानूराम जी भोबिया सचिव जाट धर्मशाला गजनेर रोड़ बीकानेर ने दी है।

परिवार: श्री नानूराम जी भोबिया ने गांव बाधनूं तहसील नोखा जिला बीकानेर में पिता श्री बिन्जाराम भोबिया एवं माता श्रीमती चुन्नी देवी की कोख से जन्म लिया। आपके पिताजी श्री बिन्जाराम भोबिया बीकानेर के रानी बाजार किसान छात्रावास के संस्थापक सदस्य रहे हैं। आप किसान नेता श्री गिरधारी लाल जी भोबिया पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व नोखा विधायक के अनुज है। आपके चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं। आपके पुत्र कृषि, व्यापार आदि कार्यों में हाथ बंटाते हैं।

शिक्षा: आपकी प्राथमिक शिक्षा गांव बाधनूं जिला बीकानेर में हुई। तत्पश्चात आपने शिक्षा के लिए कक्षा 8 तक बीकानेर की सुप्रसिद्ध चोपड़ा स्कूल में अध्ययन किया।

सिंचित क़ृषि कार्य: अध्ययन कार्य छोड़ने के बाद गांव में सिंचित क़ृषि कार्य किया। जिसमें बूंद-बूंद कृषि (इजरायली) पद्धति का प्रथम बार सूत्रपात किया। इसी दौरान आपने व्यवसाय में कदम रखते हुए इंदिरा गांधी नहर पर ठेकेदारी का कार्य किया।

सरपंच पद पर: आप 1965 से 1978 तक के ग्राम पंचायत बाधनूं के सरपंच पद पर रहे। उसके बाद पुनः दूसरी बार आप 1981 से 1989 तक ग्राम पंचायत के सरपंच रहे। इस कार्यकाल में आप नोखा पंचायत समिति में श्री जेठाराम जी डूडी के प्रधान के कार्यकाल में शिक्षा समिति के अध्यक्ष रहे।

सरपंच कार्यकाल में विकास कार्य : आपके सरपंच कार्यकाल में विकास कार्यो ने चार चांद लगाए। सरपंच कार्यकाल में आपने गांव बाधनूं में अनेक विकास कार्य करवाए जिनमें प्रमुख हैं:

  • बाधनूं स्कूल को कक्षा 8 से हाई स्कूल तक क्रमोन्नत करवाया तथा गांव के विद्यालय भवन में निर्माण कार्य करवाया।
  • गांव बाधनूं में ही बिजली विभाग के लिए 220 K.V. का सब-स्टेशन स्थापित करवाया। इसके लिए आपने अपनी निजी जमीन से नि: शुल्क एक बीघा जमीन देकर 33 K.V.सब स्टेशन बनाया।
  • सब स्टेशन के पास आपने वर्तमान में केंद्र सरकार की कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर प्लांट (दो मेगावाट) स्थापित किया है।
  • गांव बाधनूं में पंचायत भवन का निर्माण,
  • बाधनूं में पटवारी क्वार्टर का निर्माण,
  • बाधनूं में हरिजन बस्ती में प्राथमिक सरकारी स्कूल का निर्माण,
  • अकाल राहत में ग्रेवल सडक साधासर से सूडसर,
  • कुचोर से बाधनूं तक ग्रेवल सडक‌‌ का निर्माण करवाया।
  • आपने अपने ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों‍ में तीन ट्यूबवेल का निर्माण गांव बाधनूं,गांव बीदासरिया व गांव लालमदेसर बड़ा में करवाया।
  • लालमदेसर बड़ा व बीदासरिया गांव की स्कूल बिल्डिंग का निर्माण भी आपके कार्यकाल में हुआ। *आपके कार्यकाल 1981 में प्रथम बार गांव बाधनूं में टेलीफोन सेवा की सुविधा स्थापित हुईं।
  • आपके कार्यकाल में गांव में प्रथम बार दी बैंक आफ राजस्थान लिमिटेड की धनतेरस 1984 को स्थापना हुई जो वर्तमान में (I.C.I.C.I) के रूप में कार्यरत है।

ऊन का व्यवसाय: आप 1973 से बीकानेर की ऊन मंडी में ऊन का व्यवसाय सतत रूप में कर रहे हैं तथा बीकानेर में ही स्थाई रूप से सर्वोदय बस्ती, लक्ष्मी वूलन के पास, अपना मकान बनाकर निवासरत हैं। आपकी बीकानेर आने के बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठान के रूप में ऊन मंडी में 1973 से एक आड़त (कमीशन) की दुकान है। आपके व्यावसायिक कार्यों में जुड़ाव रहने से आप ऊन-फल-सब्जी उपमंडी में निर्विरोध रूप से 2015 से 2020 तक सदस्य चुने गए।

समाज सेवा: आप जाट धर्मशाला बीकानेर से 1980 से ही लगातार जुड़े हुए हैं। इसके विकास कार्यों को सदैव गति प्रदान की है। वर्तमान समय में आप जाट धर्मशाला बीकानेर के सचिव‌ पद पर आसीन हैं तथा इसके कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

बाहरी कड़ियाँ

चित्र गैलरी

सन्दर्भ


Back to The Social Workers