Narayan Singh Gill

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Narayan Singh Gill (सरदार नारायणसिंह), from Ikran (इकरन), Bharatpur was a Police officer and Social worker in Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....सिख सरदार: सरदार नारायणसिंह - [पृ.44]: भरतपुर राज्य में जितने सिख जाट अब तक यहां की जनता के सामने आए हैं उनमें से यहां के जाट सरदार नारायणसिंह जी को एक लंबे अरसे तक याद रखेंगे। वह पुलिस थानेदार और कोतवाल रहे। उन्होंने यहाँ के जाटों में जाटपन की भावना उस समय भरी जबकि यहां के सिनसिनवार जाट भी अपने को जाट कहलाने में सकुचाते थे। उनकी कौम परस्ती की अनेक दंतकथाएं गांव में मशहूर हैं।

सरदार करतारसिंह जी उन्हीं के सुपुत्र हैं जिन्होंने अपनी योग्यता से हर काम में पैने होने का सबूत दिया। आप की इकरन में किशनपुराचक में अच्छी जमीदारी है। सरदार करतारसिंह लीडर टाइप के आदमी हैं जो किन्हीं परिस्थितियों में अपने को आगे बढ़ाने के लिए समर्थ बनाता है। आप गिल जाट हैं। इस समय एसडीओ हैं।

सरदार गुलाबसिंह कस्टम में इंस्पेक्टर हैं। वे यहां के जाटों में मौजूदा सभी जाटों से अधिक प्रिय हैं। यह उनकी कौम परस्ती का सबसे बड़ा उदाहरण है। आप पंजाबी आदत से वियूद्ध हैं। आपके भाई सरदार बलवंतसिंह जी खुशमिजाज आदमी हैं और पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं।

सरदार सिकंदरसिंह बाहर इंजीनियर थे। यहां आपकी तहसील कुम्हेर और भरतपुर में बड़ी-बड़ी जमीदारी है। आप निहायत नेक और सज्जन पुरुष हैं। भरतपुर राज जाट सभा के संरक्षक हैं।

सरदार साधूसिंह जी यहां की जाट हलचलों में सक्रिय हिस्सा लेते हैं। आप रिसालदार के ओहदे से रिटायर हुए हैं।


[पृ.45]: आपकी स्पीच दिल पसंद होती है। भरतपुर जाट सभा के आप प्रमुख लीडर हैं। आप का गोत्र..... है।

जीवन परिचय

Gallery

References


Back to Jat Jan Sewak