Navsari

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Valsad district map

Navsari (नवसारी) is a city and district in Gujarat.

Variants

Location

It is located between Surat & Mumbai. Navsari is also the Twin City of Surat, and only 37 km south of Surat. Navsari is located at 20.95°N 72.93°E. It has an average elevation of 9m (29') above sea level. The city is located in southern Gujarat and is situated near the Purna River, within a few kilometres of the river's delta, which is west of the city and empties into the Gulf of Khambhat.

Etymology

According to the book Persian Inscriptions on Indian Monuments, Navsari has two meanings in the Persian language. Nav (nov) means new and sari means sarai or home or town. Sari is also the name of a city Sari Iran.

According to the Parsi tradition, in 1142 A.D., when they first came to Navsari, the city was named Nag Mandal. The Parsis found the city's atmosphere similar to that of Sari region of Iran. In the Persian language, "now" means new and "Sari" refers to the region in Iran. Hence, the name Nao Sari came into being.

Jat clans

Tahsils in Valsad district

Navsari district is divided into 6 talukas:

History

Navsari, one of the oldest cities of Gujarat, has a history of over 2000 years. According to the Greek historical writings, a celebrated Egyptian astronomer and geographer named Ptolemy mentioned Navsari's port in his book written about 150 A.D. The geographic location he showed as Narispa, is in fact, the Navsari of today.[1]

The origin of the name "Navsari" has a very fascinating history. In the past, the city of Navsari has been associated with many names such as Nag Vardhana, Nag Shahi, Nag Sarika, Nag Mandal, Nav Sarika and Nav Sareh. Some of the legends associated with the various names of Navsari are as follows:

Shayashray Shiladitya, who ruled over Navsari in the seventh century named this city Nag Vardhaha in honour of his Guru Nag Vardhana. During the same period, the name changed to Nav Sarika as is evidenced by a recovered copper plate dated 669 A.D. The legend is that Shayashray Shiladttya presented a copper plate to a priest in his town. The copper plate read that Shiladitya, the ruler of "Nav Sarika," had bestowed a nearby village upon this priest of the Kashyap clan.

The Chalukyas of Navasarika, who governed the area around Navsari as subordinates of the Chalukyas of Vatapi, repulsed an Umayyad invasion of the area in 738-739 CE.[2]

After subduing the rest of Gujarat, Umayyad conquerors were repulsed in the vicinity of Navsari in 120-21 AH/738-39 AD.[3]

Another recovered copper plate dated 821 A.D. implies that the city's name later changed into Nag Sarika. The copper plate indicates that a Rashtrakut king named Kark Suvarna Varsh gave "Nag Sarika" as a gift to his teacher named Aparajita, a pupil of Sumati Maharishi, who in turn was a pupil of the famous Digambar Jain teacher Acharya Mallavadi. There is a popular legend behind the name "Nag Sarika." Fables suggest that there was a big pipal tree on the bank of a pond in the city. A huge cobra lived in a hollow of this tree. On this same tree, Sarika, a singing bird, had her nest. As they resided in the same place, both became friends. Every day Sarika entertained the cobra by singing her melodious tunes. The legend has it that due to this friendship between the Nag (cobra) and the Sarika (singing bird), the city's name became popular as Nag Sarika.

Another legend of the Nag talks about the origins of a different name for the city: Nag Shahi. Historically, a Nag (Black Cobra) temple was situated next to a talav (pond) in the city. People worshipped the Black Cobra for its power and Prowess. Although the pond (talav) does not exist anymore, the historical Nag Temple still exists in the area known as "Nag Talavdi". Hence the city came to be known as Nag Shahi, which means the power and prowess of the Black Cobra.

According to the Parsi tradition, in 1142' A.D., when they first came to Navsari, the city was named as Nag Mandal. The Parsis found the city's atmosphere similar to that of Sari region of Iran. In the Persian language, "now" means new and "Sari" refers to the region in Iran; hence the name Naoo Sari.

The fourteenth century marked the beginning of Muslim rule in Gujarat. Navsari came under the Muslim rule in the late sixteenth century when its name was changed to Nab Sareh. The anecdote is that according to the Muslim tradition, there were nine "Sarchs" of Muslims in the city and hence the name was derived as Nav (Nine) Sareh (Sarchs).

The above changes in names show that Navsari, like any other city, has passed through many vicissitudes in the matter of political reign. About fourteen hundred years ago, the kings of the Chalukya Dynasty governed the region of Navsari. Later, the Parsis, who migrated from Iran, virtually ruled this small town. The reign of the Parsis ended as the Muslim rulers took over. For the last one hundred years, until India's independence in 1947, Navsari was the property of the Gaekwads of Baroda.

Tourism

There are few Biggest Tourist Spot in Navsari District. Unai hot spring in Vansda taluka is famous for its medical benefit to body. Navsari is also famous for Ubharat and Dandi Beach in South Gujarat with Tithal Beach of Valsad. Dandi is also famous for Dandi salt march led by Mahatma Gandhi.


The other tourist spots are famous temples like:

  • Andheshwar temple in Amalsad,
  • Gangeshvar Temple in Kachholi,
  • Kameshwar Mahadev near Gadat,
  • Mallikarjun Mahadev near Majigam,
  • Shukleshwar Mahadev near Anaval,
  • Barumal Mahadev near Barumal,
  • Vighneshwar Mahadev near Mahuwa,
  • Kedareshwar Mahadev near Bardoli,
  • Somnath Mahadev Mandir,
  • Shri Jalaram Mandir,
  • Shri Gayatri Mandir,
  • Shri Dwarkadhish Mandir,
  • Swaminarayan Mandir,
  • Ganga Mata Temple,
  • Shri Ramji Mandir (at Talodh) near Bilimora in Gandevi Taluka (Tehsil),
  • Unai mata temple in Vansda taluka (Tehsil)
  • Ashapuri Temple in Navsari City and
  • Other few Temple for religious tourism of Hindu and
  • Masjid-e-noor and Bhattai mosque for religious tourism for Muslims and
  • Desai Atash Behram a fire temple for Parsis and
  • Chintamani temple for Jain.

Navsari is also famous for Ajmalgadh of Vansda. And Luncikui in Navsari City is famous for popular Area of Navsari.

The other famous tourist spot for wildlife adventure in this district is Vansda National Park near Vansda and known for Bengal tiger, Indian leopard, Hyana, Python, and Indian langur. And it is also famous for its giradhodh waterfall and botanical Garden near Waghai in Dang District. And Wildlife experience Purna Wildlife Sanctuary in nearby Dang Districts,[4][5] the park is considered as being a part of the Dangs' Forest.[6] Other famous tourist spot included in nearby region is Saputara Hill Station in Dang District is most popular tourist destination of Gujarat and most favorite Hill station to chillout in Gujarat.

मध्यकाल (600-1200 ई.) के जाट राज्यों का वर्णन: मौर्य

ठाकुर देशराज[7] ने लिखा है.... मौर्य - मध्यकाल अर्थात राजपूती जमाने में इनका राज्य चित्तौड़ में था। बाप्पा रावल जिसे कि गहलोतों का विक्रमादित्य कहना चाहिए चित्तौड़ के मौर्य राजा मान के ही यहां सेनापति बना था। 'हिंदू भारत का उत्कर्ष' के लेखक श्री राव बहादुर चिंतामणि विनायक वैद्य लिखा है कि राजा मान से बाप्पा ने चित्तोड़ को अपने कब्जे में कर लिया। यहां हम इस बात को और साफ कर देना चाहते हैं कि राजा मान बौद्ध धर्म का अनुयाई था। इस प्रांत में हारीत नाम का साधु नवीन हिंदूधर्म का प्रचार कर रहा था। 'स्रोत चरितामृत' में भी इस बात को स्वीकार किया है कि हारीत ने बाप्पा को इसलिए काफी मदद दी कि वह उनके मिशन को पूरा करने के लिए योग्य पुरुष था। हारीत अपने षड्यंत्र में सफल हुआ। सारी फ़ौज और राज्य के वाशिंदे राजा मान के खिलाफ हो गए और मान से चित्तौड़ छीन लिया।


[पृ.120]: सीवी वैद्य ने इस घटना का जिस तरह वर्णन किया है उसका भाव यह है। बाप्पा रावल चित्तौड़ के मोरी राजा का सामंत था। रावल के माने छोटे राजा के होते हैं। उदयपुर के उत्तर में नागदा नाम का जो छोटा सा गांव है, वहीं बाप्पा रावल राज्य करता था। आसपास में बसे हुए भीलों पर उसका राज्य था। भीलों की सहायता से ही उसने अरबों का आक्रमण विफल किया था। नवसारी के एक चालुक्यों संबंधी शिलालेख से है पता लगता है कि अरबों ने मौर्यों (शायद के ही मौर्यों) पर भी आक्रमण किया था। हम ऐसा अनुमान कर सकते हैं कि हारित ऋषि ने बाप्पा को मौर्य राजा की सेना में धर्म रक्षा के हेतु भर्ती होने की सलाह दी होगी। कालक्रम से बाप्पा को चित्तौड़ का सर्वोच्च पद प्राप्त हो गया था। यह कैसे हुआ इसमें कई दंतकथाएं हैं। एक तो यह है कि चित्तौड़ के सब सरदारों ने मिलकर राजा के विरुद्ध विप्लव कर दिया और उसे पदच्युत करके बाप्पा को चित्तौड़ का अधीश्वर बनाया। बात कुछ भी हो, इसके बाद मोर्य कुल का राज्य चित्तौड़ से नष्ट हो गया।

अब विचारना यह है कि मान मोर्य से चित्तौड़ का राज्य कब निकल गया। चित्तौड़ में मान मौर्य का जो शिलालेख मिला है उस पर संवत 770 अंकित है अर्थात सन् 713 में मान आनंद से राज्य कर रहा था। अरबों ने जो मौर्य राज्य पर आक्रमण किया था उसका समय सन् 738 नवसारी के


[पृ.121]: चालुक्य के शिलालेख के अनुसार माना जाता है। तब हम यह ख्याल कर सकते हैं कि यदि सचमुच अरबों ने चित्तौड़ के मौर्य राज्य पर हमला किया था तो मान राजा सन् 738 तक तो चित्तौड़ में राज्य कर ही रहे थे।*बाप्पा ने उनसे यह राज्य सन् 740 के इधर-उधर हड़प लिया होगा।

यहां यह बताना उचित होगा कि मान के साथी-संगाति चित्तौड़ के छोड़कर बड़े दुख के साथ जावद (ग्वालियर राज्य) की ओर चले गए। ये मौर्य जाट अपना निकास चित्तौड़ से बताते हैं। वे कहते हैं कि ऋषि के श्राप से हमें चित्तौड़ छोड़ना पड़ा। यह ऋषि दूसरा कोई ओर नहीं हारीत है। कहा जाता है कि भाट ग्रन्थों में मान राजा को बाप्पा का भांजा कहा है। हमारे ख्याल से तो वैसा ही था जैसा कि धर्म वीर तेजाजी मीणा लोगों को मामा कहकर पुकारा था। उस जमाने में कोई किसी से रक्षा चाहता तो मामा कहकर संबोधित करता था और वह आदमी जिसे मामा कहा जाता था तनिक भी नाराज न कर खुश होता था।

एक बात और भी है कि बाप्पा के बाद ही तो उसका खानदान राजपूतों में (हारीत से दीक्षित होकर) गिना जाता है। तब हम यह मान लें कि जाट गहलोत और राजपूत गहलोत यहीं से गहलोतों की


* किंतु डॉट राजस्थान 729 में बाप्पा को चितौड़ का अधीश्वर होना मानता है।


[पृ.122]: दो श्रेणियां हो गई इन महाराज ने चित्तौड़ में एक सरोवर भी खुदवाया था जो मानसरोवर कहलाता है। भाट ग्रंथों से टाड साहब ने जो वर्णन बाप्पा के संबंध में दिया है वह तो अलिफलैला अथवा पुराणों के अधिकार गप्प से मिलता है। यथा- उनकी मां ने कहा मैं चित्तौड़ के सूर्यवंशी राजा की बहिन हूँ। झट बाप्पा जिसने आज तक नगरों के दर्शन भी नहीं किए थे चित्तौड़ में पहुंचता है। राजा केवल बाप्पा के यह कहने भर से कि मैं तेरा भांजा हूं उसे बड़े आदर से अपने यहां रखता है। राजा के संबंध सामंत राजा को और बाप्पा को इतना आकर्षित देखकर नाराज़ हो जाते हैं और राजा का उस समय तक तनिक भी साथ नहीं देती जब उस पर चढ़कर शत्रु आता है। बाप्पा जिसके पास कि हारीत के दिए हुये दिव्यास्त्र और गोरखनाथ की दी हुई तलवार थी, शत्रुओं को हरा देता है।* किंतु विजयी देश से लौटकर चितौड़ नहीं आता, अपनी पितृभूमि गजनी को चला जाता है। उस काल वहां


* गुरु गोरखनाथ 13-14वीं सदी के बीच हुये हैं। कुछ लोग उन्हें आल्हा-उदल का समकालीन मानते हैं, जो कि 13वीं शदी में मौजूद थे। किंतु बाप्पा पैदा हुआ था आठवीं सदी में, फिर गोरखनाथ उस समय कहां से आ गया।

गजनी बाप्पा के पितृों की भूमि कहां से आई? वहां तो यादव वंशी कई पीढ़ी से राज करते थे। यह भाटों की गप्प है।


[पृ.123]: गजनी में एक म्लेछ सलीम राज करता था। उसको गद्दी से हटाकर एक एक सूर्यवंशी को गद्दी पर बैठाया और खुद ने सलीम म्लेछ की लड़की से शादी कर ली। अब चित्तोड़ को लौटे। इधर जो नाराज सामामन्त गण थे वे बाप्पा के साथ मिल गए और उन्होंने चित्तोड़ को छीनने के लिए बाप्पा का साथ दिया। बाप्पा के इस कार्य के लिए कर्नल टॉड ने उसको कृतघ्न और दूराकांक्षी जैसे बुरे शब्दों से याद किया है। बाप्पा ने राजा होकर 'हिंदू-सूर्य' 'राजगुरु' और 'चकवे' की पदवियां धारण की। इसके बाद बापपा ने ईरान, तूरान, कंधार, काश्मीर, इस्पहान, काश्मीर, इराक और काफिरिस्तान के राजाओं को जीता तथा उनकी लड़कियों से शादी की। और जब वह मरा तो हिंदू मुसलमान सबने उसकी लाश पर गाड़ने और जलाने के लिए झगड़ा किया। जब कफन उठा कर देखा तो केवल फूल लाश की जगह मिले।

हम कहते हैं भाट लोगों की यह कोरी कल्पना है। ऐतिहासिक तथ्य इतना ही है कि बाप्पा एक होनहार युवक था। बौद्ध विरोधी हारीत ने उसे शिक्षा दीक्षा दी। नागदा के आसपास के भीलों को उसका सहायक बना दिया। वह अपने भीलों की एक सेना के साथ मान राजा के नौकर हो गया। उधर हारीत अपना काम करता रहा। अवसर पाकर बौद्ध राजा मान को हटाकर बाप्पा को चित्तौड़ का अधीश्वर बना दिया। उस समय चित्तौड़ एक संपन्न राज्य था। भील जैसे वीर बाबा को सहायक मिल गए वह आगे प्रसिद्ध


[पृ.124]: होता गया। हम तो कहते हैं कि अग्निकुण्ड के चार पुरुषों की भांति ही राजस्थान में बाप्पा नवीन हिंदू धर्म के प्रसार के लिए हितकर साबित हुआ। अतः हिंदुओं ने उसे 'हिंदुआं सूरज' कहा तो आश्चर्य की बात नहीं। धीरे-धीरे मेवाड़ से वे सब राज्य नष्ट हो गए जो मौर्य के साथी थे। सिंध के साहसी राय मौर्य का राज्य चच ने और चित्तौड़ का हारीत ने नष्ट कर दिया। इस तरह से सिंध और मेवाड़ से मौर्य जाट राज्य का खात्मा ही कर दिया गया*


* चीनी यात्री ह्वेनसांग ने चित्तौड़ के मौर्य को सिंध वालों का संबंधी लिखा है! टाड चित्तौड़ के मौर्य को परमारों की शाखा लिखते हैं, किंतु सीवी वैद्य का मत उन्हें मौर्य ही मानता है।

Notable persons

Gallery

External links

References

  1. Bombay Gazetteer Record. It is also called Lord Parsurama's land between Vapi to Tapti river. 13
  2. K. Y. Blankinship (1994). The End of the Jihad State: The Reign of Hisham Ibn 'Abd al-Malik and the Collapse of the Umayyads. State University of New York Press. p. 187. ISBN 9780791418284.
  3. Blankinship, K.Y. (1994). The End of the Jihad State: The Reign of Hisham Ibn 'Abd al-Malik and the Collapse of the Umayyads. State University of New York Press. p. 187. ISBN 9780791418284. Retrieved 2014-10-17.
  4. "Mahal Eco Campsite". Gujarat Tourism.
  5. Nowell, Kristin; Jackson, Peter (1996). Wild Cats: Status Survey and Conservation Action Plan (PDF). Gland, Switzerland: IUCN/SSC Cat Specialist Group. pp. 1–334. ISBN 2-8317-0045-0.
  6. "Vansda National Park". Gujarat Tourism.
  7. Thakur Deshraj: Jat Itihas (Utpatti Aur Gaurav Khand)/Shashtham Parichhed, pp.119-124

Back to Gujarat