Ojtu

From Jatland Wiki
Location of Ojtu in Jhunjhunu district

Ojtu (ओजटू) (also Ojatoo, Ojtoo) is village in Chirawa tahsil in Jhunjhunu district in Rajasthan.

Location

It is situated in South-West of Chirawa, about 5 km away from the town on Chirawa-Jhunjhunu Road.

Origin

Jat Gotras

Population

The Ojtu village has the total population of 3031, of which 1525 are males while 1506 are females (as per Population Census 2011).[1]

History

Notable persons

  • पन्ने सिंह देवरोड़ की माता का नाम मोहरीदेवी था, तथा वह ओजटू गाँव के रडमल डांगी की बेटी थी.
  • Poonam Jakhar - Scored first Rank in Board of Secondary Education, Rajasthan, Secondary School Examination-2010. She is from village Ojatoo in Jhunjhunu district in Rajasthan.[2]

Historical character:

  • चौधरी प्रसादा राम डांगी जिनके पिता का नाम चौधरी हरचंद राम माता का नाम श्रीमती समाकोर देवी था, और पत्नी श्रीमती श्रृंगारी देवी. उन्होंने ओजटू के ठाकुर के इकलौते बेटे के साथ लड़ाई हुई. उसके बाद यहां से हमीर वास के पास जाकर अपना डेरा लगाया, और वहां गाव बसाया जिसका नाम है Achhapur. वर्तमान में वहा कोई Dangi नहीं है. फिर ओजटू का ठाकुर जाकर उनको राजीनामा करके वापस ले आया और ओजटू के पश्चिम में जमीन दी बिना माल लगान की, और उन्होंने dhani बसाई अपने नाम की Prasada Ram Ki Dhani. साथ लेकर आए 3 भाइयों को बसाया. प्रसादा राम जी के इकलौता बेटा चौधरी श्रीराम डांगी पत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी है. इन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया धार्मिक काम करने मे बहुत रुचि रखते हैं. धरण के बहुत अच्छे जानकार हैं पुरानी से पुरानी ज़द से खत्म कर देते हैं. उनके दो बेटे है, चौधरी रामअवतार ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं, और सुमेर सिंह जो कि सीमा सुरक्षा बल मे अपनी सेवायें दे रहे हैं. और, दो बेटियाँ हैं. गांव घरडू के चौधरी हरिसिंह जी के दो बेटों के साथ शादी की है. बड़ी बेटी सुशील जो कि सत्येंद्र कुमार के साथ तथा छोटी बेटी सुरजीत जो कि राजवीर सिंह के साथ शादी की गई है. एक बेटी मंजु कुमारी जो कि उप निरीक्षक के पद पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मे अपनी सेवायें दे रही हैं.

External links

References


Back to Jat Villages