Onkar Singh Dular

From Jatland Wiki
(Redirected from Onkar Singh Hanumanpura)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur

Onkar Singh Dular (born:1913) (ओंकारसिंह दुलड़ हनुमानपुरा), from village Hanumanpura, Jhunjhunu, was a leading Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....श्री ओंकारसिंहजी - [पृ.424]: आपका जन्म झुंझुनू के पास मौजा हनुमानपुरा में श्री सूबेदार पदमाराम जी के घर संवत 1970 (1913 ई.) में हुआ। यद्यपि आपके पिता ब्रिटिश गवर्नमेंट पेंशन पा रहे हैं फिर भी आप अपने पुत्रों को राजनीतिक कार्य में भाग लेने के लिए सदा प्रोत्साहित करते रहते हैं। यही कारण है कि आपके दोनों ही पुत्र ओंकार सिंह जी तथा उमेद सिंह ने किसान आंदोलन में सदा अग्रिम भाग लिया है। आपने जब से उम्र संभाली है तभी से आप सार्वजनिक कार्य की ओर झुके हुए हैं। जब भी किसान समस्या को हल करने के लिए त्याग की आवश्यकता हुई तो आप अपने घरेलू धंधे को तिलांजलि दे आ जूते। सन् 1939 के प्रजामंडल द्वारा चलाए गए सत्याग्रह के समय आपने सारा समय झुंझुनू कैंप में बिताया आपको


[पृ.425]: इस अवसर पर कई बार बुरी तरह से पीट पीटकर मोटर द्वारा दूर जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया गया परंतु आप हर बार कैंप में पहुंच जाते और उसी उत्साह से कार्य में जुड़ जाते। यद्यपि आपको सत्याग्रह के समय जेल नहीं भेजा गया परंतु इसके बाद ही सन् 1942 में आप पर लगाम बंदी का अभियोग लगाकर आपको तीन माह जेल की हवा खिलाई। 1944 की जनवरी में आपको पुनः शेखावाटी के किसानों द्वारा लगान रोकने के लिए मंडावा ठिकाने के विरुद्ध लगाए गए बीबासर गांव के मोर्चे से अन्य 14 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया और 22 अप्रैल 1946 को समझौता हो जाने पर ही आप को मुक्त किया गया। आप इलाके के बहुत ही उत्साहित युवक हैं।

जीवन परिचय

22 मार्च 1941 को ओंकार जाट (प्रजामंडल कार्यकर्ता) और तीन अन्यों को किसानों को लगान न देने हेतु भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. [3]

किसान सभा का अनुमोदन

15 जून 1946 को झुंझुनू में किसान कार्यकर्ताओं की एक बैठक चौधरी घासी राम ने बुलाई. शेखावाटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया. अध्यक्षता विद्याधर कुलहरी ने की. इसमें यह उभर कर आया कि भविष्य में समाजवादी विचारधारा को अपनाया जाये. जिन व्यक्तियों ने किसान सभा का अनुमोदन किया उनमें आप भी सम्मिलित थे. (राजेन्द्र कसवा, p. 201-03).

References

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.424-425
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.424-425
  3. डॉ पेमा राम, शेखावाटी किसान आन्दोलन का इतिहास, 1990, p. 182

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters