Palembang

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Palembang (पेलंबंग) is the capital city of the Indonesian province of South Sumatra.

Origin

Variants

History

Palembang is the one of the oldest cities in Southeast Asia. It was once the capital city of Srivijaya, a powerful Buddhist kingdom that ruled many parts of the western Indonesian Archipelago and controlled many maritime trade routes, especially in the Strait of Malacca.[1]

The earliest evidence of the city's existence dates from the 7th century; a Chinese monk, Yijing, wrote that he visited Srivijaya in the year 671 for 6 months. The first inscription in which Srivijaya was mentioned, Kedukan Bukit Inscription which was found in the city also dates from the 7th century.[2]

श्रीविजय

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ... श्रीविजय (AS, p.924) सुमात्रा (इंडोनेशिया) द्वीप में बसा हुआ सर्वप्रथम भारतीय उपनिवेश, जिसका वर्तमान नाम 'पेलंबंग' है। इस राज्य की स्थापना चौथी शती ई. में या उससे भी पहले हुई थी। सातवीं शती में 'श्रीविजय' या 'श्रीभोज' वैभव के शिखर पर था। 671 ई. में चीनी यात्री इत्सिंग श्रीभोज (=श्रीविजय) होते हुए भारत आया था। उसने यहां की राजधानी 'भोज' लिखी है। इस समय इसके अधीन एक अन्य हिन्दू राज्य 'मलयू' तथा निकटवर्ती द्वीप 'बांका' भी थे। 684 ई. में श्रीविजय पर बौद्ध राजा या उसके उत्तराधिकारी ने जावा के विरुद्ध सैनिक अभियान भेजा था और एक घोषणा प्रचारित की थी, जिसकी दो प्रतिलिपियां प्रस्तर लेखों के रूप में आज भी सुरक्षित हैं। चीनी यात्री इत्सिंग के लेख के अनुसार श्रीविजय बौद्ध संस्कृति तथा शिक्षा का केन्द्र था। श्रीविजय के राजा के पास व्यापारिक जलयानों का एक बड़ा बेड़ा था, जिससे भारत और श्रीविजय के बीच व्यापार होता था। 7वीं शती ई. में मलय प्रायद्वीप में भी श्रीविजय की राज्य सत्ता स्थापित हो गई थी। श्रीविजय का नामांतर 'श्रीविषय' है।

External links

References

  1. Munoz, Paul Michel (2006). Early Kingdoms of the Indonesian Archipelago and the Malay Peninsula. Singapore: Editions Didier Millet. p. 117. ISBN 981-4155-67-5.
  2. Peter Bellwood, James J. Fox, Darrell Tryon (1995). "The Austronesians: Historical and Comparative Perspectives".
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.924