Paras Ram Bochalya

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Paras Ram Bochalya (born:1900) (चौधरी परसराम बोचल्या) was from village Kanwarpura Sikar, Sikar, Rajasthan. He was Freedom fighter of Shekhawati farmers movement. [1]

जीवन परिचय

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी परसराम जी बोचल्या - [पृ.460]: तहसील रींगस में कंवरपुरा गांव के पास ही चौधरी परसराम की एक ढाणी है। आप बोचल्या गोत्र के जाट हैं। आपका जन्म संवत 1957 (1900 ई.) के सावन महीने में चौधरी देवाराम जी के यहां हुआ था।

सन् 1927 से आप खंडेलावाटी जाट पंचायत के जरिए अपने इलाके में कौमी सेवा का काम कर रहे हैं।

सन् 1931 में नमक सत्याग्रह किया और 9 माह का कारावास भुगता। आप तभी से घर की कती बुनी खादी का इस्तेमाल करते हैं।

कुंवरपुरा में जो जाट स्कूल चौधरी लादूराम जी बिजारणिया ने खुलवाया उसे चलाने के लिए आपने भी यथाशक्ति आर्थिक सहायता की और जाट महासभा का डेपुटेशन आपके


[पृ. 461] गांव में पहुंचा तो आपने और चौधरी बालूराम जी ने पूर्ण रूप से उसका स्वागत सत्कार किया। किसान पंचायत और उसकी हलचलों में भी आप बराबर हिस्सा लेते रहते हैं।

कौम की तरक्की और अतिथि सेवा की ओर आपका बाबर ध्यान देता है। आपका स्वभाव निष्कपट और सरल है यही आप की विशेषता है।

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.460-461
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.460-461

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters