Parasharahrada

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Location of Thanesar in Kurukshetra District

Parasharahrada (पाराशरह्रद) is a lake at Bahlolpur village in Thanesar tehsil of Kurukshetra district in Haryana.

Origin

Variants

  • Parasharahrada (पाराशरह्रद), जिला करनाल, हरियाणा, (AS, p.551)

History

As per local tradition Vyasa's father Parashara Rishi's Ashrama was located here.

पाराशरह्रद

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...पाराशरह्रद (AS, p.551), जिला करनाल, हरियाणा: कुरुक्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर ग्राम के समीप करनाल-कैथल मार्ग के 6 मील उत्तर में स्थित है. किवदंती है कि महाभारतकार व्यास के पिता पाराशर ऋषि का आश्रम इसी स्थान पर था. महाभारत के युद्ध में पराजित होकर अंतिम समय दुर्योधन इसी झील में आकर छिप गया था जिसे द्वैपायनह्रद भी कहते थे.

द्वैपायनहद्र

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...द्वैपायनहद्र (AS, p.461) कुरुक्षेत्र प्रदेश का एक सरोवर (दे. पाराशर-ह्रद)

External links

References