Purvasagara

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Purvasagara (पूर्वसागर) refers to the eastern ocean identified with the Bay of Bengal.

Origin

Variants

History

पूर्वसागर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .....पूर्वसागर (AS, p.576) प्राचीन भारतीय साहित्य में या तो 'बंगाल की खाड़ी]]' (Bay of Bengal) का नाम है या वर्तमान 'प्रशांत सागर' (Pacific Ocean) का। बंगाल की खाड़ी का समुद्र तीन ओर से भूमि द्वारा परिवृत्त होने के कारण सामान्यत: (मानसून के समय को छोड़कर) शांत और अक्षुब्ध रहता है और प्रशांत महासागर को तो प्रशांत कहते ही हैं। यह तथ्य बड़ा मनोरंजक है कि महाभारत के एक उल्लेख में पूर्वसागर को शान्ति और अक्षोभ का उपमान माना गया है- 'नाभ्यगच्छत् प्रहर्ष ता: स पश्यन् सुमहातपा:, इंद्रियाणि वशेकृत्वा पूर्वसागरसन्निभ:'महाभारत, उद्योगपर्व 9, 16, 17 अर्थात् वे तपस्वी उन अप्सराओं को देखकर भी विकारवान् न हुए वरन् इंद्रियों को वश में करके पूर्वसागर के समान (अविचलित) रहे।

कालिदास ने पूर्वसागर का रघु की दिग्विजय के प्रसंग में वर्णन किया है- 'स सेनां महतीं कर्षन् पूर्वसागरगामिनीम्, बभौ हरजटाभ्रष्टां गंगां इव भगीरथ:' रघुवंश 4, 32. इस उद्धरण में पूर्वसागर निश्चय रूप से बंगाल की खाड़ी का नाम है, क्योंकि गंगा को इसी समुद्र की ओर जाती हुई कहा गया है।

External links

References