Ram Singh Tangar

From Jatland Wiki
(Redirected from Ram Singh Ludhabai)
Jump to navigation Jump to search

Ram Singh Tangar (चौधरी रामसिंह तांगड़), from Ludhabai, Bharatpur was a Social worker in Rajasthan. He was born in the family of Thakur Ganga Ram of Jarauli Kalan, district Firozabad. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी रामसिंह - [पृ.19]: आगरा जिला तहसील फिरोजपुर में जिरौली एक गांव है। ठाकुर गंगाराम जी यहां के प्रसिद्ध रईस थे। आगरा जिला में यह वह घर है जहां जिले के हाकिम कलेक्टर से लेकर प्रांत के शासक गवर्नर तक पधारें हैं। चौधरी गंगाराम जी के बड़े पुत्र लायकसिंह अत्यंत योग्य और मिलनसार आदमी हैं।


[पृ.20]: तमाम जिला अधिकारियों पर उनका असर है। चौधरी रामसिंह जी उन्हीं लायकसिंह जी के छोटे भाई हैं। अमीर बाप के बेटे होने के कारण आपने पैसे को खर्च करने में कभी भी हाथ को तंग नहीं किया। अब से 10-15 साल पहले आपने रियासत भरतपुर में प्रवास आरंभ किया और उसके कुछ दिन बाद तहसील ड्योढ़ी के लुधावई गांव में एक अच्छी जमीदारी खरीद ली। तबसे आप लुधाबई में ही रहते हैं।

मेरा उनके साथ, सन 1942 में जबकि भरतपुर राज्य जाट सभा की तरफ से एक कॉन्फ्रेंस भरतपुर में शालिग्राम पर हुई, निकट संपर्क है। भरतपुर राज्य जाट सभा के वे प्रधानमंत्री और उपप्रधान रह चुके हैं। इस समय जमीदार किसान सभा की हाई कमांड में आपका प्रमुख स्थान है। आप अच्छे वक्ता और विचारक हैं। अपने ख्यालात और रास्ते के दृढ़ हैं। साहस आपका अदम्य है। किसी दबाव और भय से दबना आपने कभी भी सीखा नहीं।

3-4 साल के संपर्क के बाद मैं कह सकता हूं कि वह एक पक्के और विश्वसनीय साथी हैं। अनुशासन पसंद है। और अपनी तरफ से जिसके साथ दोस्ती करते हैं कभी तोड़ते नहीं। बिगड़ने पर आप हमेशा ईट का जवाब पत्थर से देने को तैयार रहते हैं। विरोधी अगर हथियार डाल दे तो उसे क्षमा कर देने की क्षमता रखते हैं।

आप के एक पुत्र हैं। नाम उनका विक्रम सिंह है जो विनय और शीलवान है। व्यापारिक क्षेत्र में योग्यता प्राप्त कर रहे हैं।

सन 1947-48 चौधरी जी को तीन बार जेल यात्रा करनी पड़ी। वे राजतंत्र और प्रजातंत्र दोनों ही सरकारों


[पृ.21]: के काम माजब रहे हैं किंतु उन्होंने कभी भी अपने मार्ग को नहीं छोड़ा।

नोट - चौधरी रामसिंह के गोत्र का उल्लेख ठाकुर देशराज द्वारा पुस्तक में नहीं किया गया था। यह जानकारी श्री चंद्रवीरसिंह निवासी लुधावई (मो:9414001203) से प्राप्त की गई है। उनका गोत्र तांगड़ था। Laxman Burdak (talk) 11:20, 24 January 2018 (EST)

जीवन परिचय

गैलरी

References


Back to Jat Jan Sewak