Ram Nath Kaswan

From Jatland Wiki
(Redirected from Ramnath Kaswan)
Jump to navigation Jump to search
Ch. Ram Nath Kaswan

Ram Nath Kaswan is a freedom fighter and social worker from Churu district in Rajasthan. He was born at village Bas Jaiseka or Moti Ka Bas on 4 August 1927 in the family of Moti Ram Kaswan.

जीवन परिचय

रामनाथ कस्वां का जन्म बॉस जैसे का जिसका जिसे मोती का बॉस भी कहते हैं में 4 अगस्त 1927 को चौधरी मोतीराम जी कस्वां के घर माता श्रीमती गौरां देवी की कोख से हुआ। आपके दादाश्री क्रन्तिकारी थे।

शिक्षा

आपने इंटर तक चूरू से शिक्षा प्राप्त की। पांचवीं तक घांघू से और आगे की पढाई चूरू से की। आप डी.एस.ओ. ऑफिस में टेक्सटाईल इन्स्पेक्टर लगे सन 1946 में। पढ़ते समय ही आपकी रूचि प्रजापरिषद में पैदा हो गयी। आप चूरू के अगुने मोहल्ले में भगवती विद्यालय में, जो मिडिल तक था, में प्रधानाध्यापक लगे। 4-5 वर्ष बाद यह सर्विस छोड़ दी।

सहकारी क्षेत्र में अगुआ

1952 में आप चौधरी कुम्भाराम के चुनाव एजेंट बने। पहले पहले राजनीती में चूरू के जिला बोर्ड के चेयरमेन पद पर निर्विरोध चुने गए। 1961 में पंचायत समिति रतननगर के प्रधान चुने गए। यहाँ पूरे चार साल तक रहे। जिला बोर्ड में रहते हुए सहकारी समितियों का गठन किया। उसके बाद केन्द्रीय सहकारी बैंक का गठन एवं स्थापना की। 1961 से बैंक के चेयरमेन रहते हुए चूरू जिला सहकारी भूमि विकास बैंक की भी स्थापना की तथा तीन बार चेयरमेन भी रहे। राजस्थान अपेक्स बैंक, राजस्थान राज्य केन्द्रीय सहकारी बैंक, राजस्थान राज्य भूमि विकास बैंक, राजस्थान राज्य सहकारी संघ, राजस्थान राज्य क्रय-विक्रय सहकारी संघ के संचालक मण्डल के सदस्य तथा प्रबंध समिति के सदस्य भी रहे। जिला बोर्ड से प्रत्येक तहसील को तीन हजार रुपये किसान छात्रावास के लिए दिए। राष्ट्रीय स्तर अनेकों बार सहकारी कांफ्रेंस में भाग लिया। आपके पिताश्री राजा की काउन्सिल में भी थे। आपने महारावणसर आन्दोलन में भाग लिया तथा सामंतो से पूरी टक्कर ली। आप चूरू में ही गढ़ की पीछे निवास करते हैं। आप सभी प्रकार की सभा-सोसाइटियों में भाग लेते हैं।

Gallery

References


Back to The Social Workers/The Freedom Fighters