Ravindra Singh Dahiya

From Jatland Wiki
Ravindra Singh Dahiya

Ravindra Singh Dahiya (Sepoy) (20.5.1980 - 6.6.1999) - From Rohna, Kharkhauda, Sonipat, Haryana, Martyr of Kargil war from Haryana on 06 June 1999, Unit-04 Jat Regiment.

सिपाही रविन्द्र सिंह दहिया का जीवन परिचय

सिपाही रविन्द्र सिंह दहिया

20 मई, 1980 - 06 जून, 1999

यूनिट - 4 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन विजय, कारगिल युद्ध 1999

सिपाही रविन्द्र सिंह दहिया का जन्म 20 मई, 1980 को हरियाणा के सोनीपत जिले के रोहणा गांव में हुआ था। रविन्द्र सिंह बचपन से ही देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत थे, अत: 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करते ही 28 अगस्त, 1997 को भारतीय सेना की 4 जाट रेजिमेंट में भर्ती हो गये। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान राइफल फायरिंग में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल व 1500 रूपये का इनाम प्राप्त किया था। मई 1999 में कारगिल में घुसपैठ होने पर पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू हो गया, जिसमें 06 जून, 1999 को काकसर सेक्टर में बजरंग पोस्ट की लड़ाई में वीरतापूर्वक लड़ते हुए सिपाही रविन्द्र सिंह वीरगति को प्राप्त हुए।

सिपाही रविन्द्र सिंह के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।


चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs