Rohitash Lamba

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Shahid Rohitash Lamba

Rohitash Lamba (रोहिताश लांबा), from village Govindpura Basri, Shahpura, Jaipur, Rajasthan, became martyr of militancy on 14.2.2019 in Pulwama attack by suicide bomber.

शहीद हुये

सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला: जवान रोहिताश लांबा गुरुवार 14.2.2019 को जम्मू-कश्मी के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने गुरुवार को जवानों के जोश पर हमला किया। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए। यह राज्य में सुरक्षाबलों के काफिले पर सबसे बड़ा कार बम अटैक है। इसे पाक आतंकियों ने तालिबान मॉड्यूल में अंजाम दिया। यह सीआरपीएफ पर पिछले 9 साल में दूसरा सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले अप्रैल 2010 में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए थिे। सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा हमले की साजिश 2 महीने पहले पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी।[1]

शहीद को श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ शाहपुरा के लाल रोहिताश का शनिवार 16.2.2019 को पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। उनके दो माह के बटे ध्रुव ने उन्हे मुखाग्नि दिलाई गई। अंतिम संस्कार से पहले रोहिताश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़, शांति धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास समेत राजस्थान के कई नेता उनके श्रद्धांजलि दी। इससे पहले अमरसर से चौकी का बड़, नायन, मारखी, हनुतिया, राडावास, धानोता, मुरलीपुरा होते हुए शहीद का शव उनके घर पर पहुंचा। सभी जगह शहीद को श्रद्धांजलि दी गई।[2]


शहीद के घर पर मदनलाल सैनी, अविनाश राय खन्ना, चंद्रशेखर, रामलाल शर्मा, आलोक बेनीवाल, राव राजेंद्र सिंह, मनीष यादव, जवाहर जूहर, प्रवीण व्यास, रामसहाय बाज्या, शिंभू लांबा, मामराज शर्मा, महेश शर्मा, श्रीराम घोसल्या, अर्जुन यादव, जेपी मान, महेंद्र चौधरी, पवन व्यास, शीशराम भी पहुंचे।

रोहिताश ने पत्नी से कहा था कि सर्दी की वजह से कुछ नहीं खाया, बच्चों का खयाल रखना. शाहपुरा के रहने वाले रोहिताश की गुरुवार दोपहर 12 बजे ही पत्नी मंजू से बात हुई थी। मंजू को रोहिताश ने बताया था कि वो ड्यूटी पर जा रहे हैं। ठंड अधिक होने की वजह से एक दिन खुन नहीं खाया पीया। यहां तक की पानी भी नहीं पीया। केवल चाय पी है। उन्होंने पत्नी मंजू को बच्चों का खयाल रखने की बात कही थी। [3]

जीवन परिचय

छात्र जीवन में भी फौज जैसा अनुशासित था. रोहिताश लांबा का जन्म 14 जून 1991 को गोविंदपुर बासड़ी गांव में हुआ था। शिक्षा-दीक्षा बिलांदरपुर स्थित श्याम बाल मंदिर में हुई तथा 12वीं तक श्याम बाल मंदिर विद्यालय। चिमनपुरा के सरकारी कॉलेज से - डिग्री प्राप्त की। रोहिताश लांबा का 2011 में सीआरपीएफ में चयन हुआ। [4]

रोहिताश व उसके छोटे भाई जितेंद्र की एक साथ 4 मई 2017 को शादी हुई थी। रोहिताश की पत्नी मंजू देवी को 10 दिसंबर को बेटे ध्रुव का जन्म हुआ था। छोटे भाई जितेंद्र की पत्नी हंसा को 4 अक्टूबर को बेटी तन्वी का जन्म हुआ था। अपने बेटे ध्रुव के जन्म व अपनी भतीजी तन्वी के जन्म पर रोहिताश ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई की थी। [5] 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ थे रोहिताश: रोहिताश वर्ष 2011 की सीआरपीएफ भर्ती में चयनित हुआ तथा 2013 में प्रशिक्षण के पश्चात ड्यूटी ज्वाइन की थी। रोहिताश के विनम्र व्यवहार व स्वच्छ छवि के कारण हमेशा अधिकारियों के पास ही ड्यूटी लगी रहती थी। इस बार वह पहली बार ऑपरेशन पर गया था। रोहिताश के परिवार में पिता बाबूलाल लांबा (70), माता घींसीदेवी (65), बहन हंसा देवी (35) व संतरा देवी (32) की शादी खेजरोली में हुई थी तथा छोटी बहन सपना (24) की शादी भूतेड़ा हुई थी। छोटा भाई जितेंद्र है।[6]

References

Back to The Martyrs