Roopnagar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

For Roopnagar district in Punjab, please click Rupnagar.


Roopnagar (रूपनगर) Village is in tahsil Gabhana of Aligarh district in Uttar Pradesh. Local people call it Kathagarhi (कठागढ़ी).

Location

Village - Rupnagar/Roopnagar/Kathagarhi (रूपनगर/कठागढ़ी) ,Block Chandaus, Tehsil Gabhana, District Aligarh Uttar Pradesh. Pincode 202155, Post Office Pisawa. आसपास के गांव - पिसावा, विक्रमगंज, सुजावलगढ़, राऊपुर, जलोखरी, डेटाखुर्द, डेटाकलां, मजूपुर, नगला भूप सिंह, दरगवां, सबलपुर । गांव रूपनगर ग्राम पंचायत मुख्यालय का गांव है जिसमें रूपनगर, पिसावा पैंठ (हाट बाजार) व विक्रमगंज गांव सम्मिलित हैं ।

Jat gotras

History

पिसावा पैंठ क्षेत्र में हाट बाजार के अतिरिक्त पिसावा के सरकारी भवन जैसे जूनियर हाईस्कूल, विक्रम सेवा सदन इंटर कालेज, सहकारी बीज गोदाम, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रोडवेज बस स्टैंड , पुलिस स्टेशन आदि आते हैं । विक्रमगंज में केवल तेवतिया गोत्र के जाट निवास करते हैं. इस गांव में तेवतिया जाटों को राय बहादुर विक्रम सिंह पिसावा ने यहां बसाया था. इसलिए इस गांव का नाम विक्रमगंज कहलाया । रूपनगर को ही स्थानीय व्यक्ति कठागढ़ी भी कहते हैं , जबकि अभिलेख अनुसार गांव का नाम रूपनगर ही है । गांव रूपनगर में हर हर महादेव , शनि देव तथा मोहन बाबा मन्दिर स्थापित हैं । अब ग्राम पंचायत रूपनगर और ग्राम पंचायत पिसावा को मिलाकर पिसावा नगर पंचायत घोषित हो गई । वर्ष 2021 के अन्त से नगर पंचायत पिसावा प्रभावी रहेगी ।

Population

जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव रूपनगर (कठागढ़ी) की जनसंख्या 2423 है जिसमें पुरुष 1305, महिला 1118 तथा 455 रिहायशी मकान हैं ।

Notable Persons

  • कर्मवीर सिंह पुत्र रामजीलाल ठकुरेला
  • अजब सिंह पुत्र स्व पीताम्बर सिंह राना
  • जीतेंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह राना
  • सोनवीर सिंह राना
  • रामवीर सिंह पुत्र बसन्त लाल कठुआ
  • हंसराज सिंह पुत्र सरदार सिंह कठुआ
  • होराम सिंह बधौतिया

External Links

References


Back to Jat Villages