Rora Gwalior

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Rora (रोरा) is a village in Gwalior District and tahsil in Madhya Pradesh.

Location

Rora village is located in Gwalior Tehsil of Gwalior district in Madhya Pradesh, India. It is situated 25 km away from Gwalior, which is both district & sub-district headquarter of Rora village. As per 2009 stats, Rora village is also a gram panchayat. The total geographical area of village is 1709.86 hectares. Rora has a total population of 2,505 peoples. There are about 387 houses in Rora village. Gwalior is nearest town to Rora which is approximately 25km away. [1]

Jat Gotras

History

छोंकर गोत्र का इतिहास

अकबई बड़ी और भेला कलां जिला ग्वालियर म प्र. के छोंकर गोत्र का इतिहास, जागा श्री हरनामसिंह मुकाम ककोड़ जिला टोंक, राजस्थान (8209676655) से साभार यहाँ प्रस्तुत है -

छोंकर जाट श्री गोकुलसिंह अछनेरा जिला आगरा से निकलकर गांव रोरा ग्वालियर पहुंचे , जहां श्री चक्रपाण जी ने रोरा को अपना निवास बनाया । रोरा से जसकरण जी अकबई बड़ी पहुंचे। उस समय मे ग्वालियर पर राजा मानसिंह तोमर का शासन था ।उनके द्वारा श्री जसकरण जी को चौधरी पदवी दी गई। जसकरण जी के पुत्र प्रतापसिंह ने अकबई बड़ी में छत्री, कुआ, बाबड़ी, तालाबों, गढ़ी का निर्माण कार्य कराया था। समय की बात है- प्रतापसिंह के बेटे हमीरसिंह बिल्हेटी पहुंचे , वहां से भेलाकलां गये। वर्तमान में भेलाकलां में देवीसिंह के पुत्र चौधरी हुकमसिंह के बेटे कोकसिंह मौजूद हैं।

कोकसिंह के चार बेटे - तिलकसिंह (एस बी आई बैंक ,सेवा निवृत्त, वर्तमान निवास ग्वालियर ) (9685676494), पूरनसिंह वकील , गोविन्दसिंह और व बदनसिंह भेलाकलां में ही रहते हैं। तिलकसिंह के पुत्र विक्रमसिंह स्वयं का डेरी उद्योग चला रहें हैं,तथा तीन पुत्रियां (डा.शमा सिंह ,मंजू जाट टीचर ,विद्या चौधरी) विवाहित हैं । पूरनसिंह के 2बेटे है, दोनों अध्ययनरत गोविन्दसिंह के बेटे भी अध्ययनरत है । बदनसिंह अविवाहित हैं ,भेलाकलां में अपने घर पूजा पाठ करते हैं।

Notable persons

External links

Author

Source - Ranvir Singh from Gwalior via WhatsApp Mob.94251 37463

References


Back to Jat Villages