Sabora

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Location of villages in Kumher, Bharatpur district

Sabora (साबोरा) is a village in tehsil Kumher of Bharatpur district in Rajasthan.

Origin

Jat Gotras

History

इतिहास

बिरहरू सिनसिनवार गोत्र के बोहरा परिवार की वंशावली

गांव बिरहरू लगभग 450 वर्ष पुराना है. जिसका मूल निकास गाँव साबोरा से है और साबोरा गाँव का निकास सिनसिनी गाँव से है, जोकि जाटों का मूल गढ़ है. जिसको ‘सिनिसना बाबा’ ने बसाया और उन्हीं के नाम पर आगे की पीढ़ी का गोत्र सिनसिनवार पड़ा. बिरहरू गाँव के लिए एक किवदंती है कि साबोरा गाँव से राँगे बाबा सिनसिनवार गाय भैंस चराते हुए 2 किमी दूर एक पोखर के किनारे पर गाय – भैंसों को पानी पिलाते समय, एक गाय को शेर ने (नाहर ने) शिकार बना लिया, तो राँगे बाबा ने गाय को बचाने हेतु नाहर के मुंह में उनके पास उपलब्ध पीतल के लोटे को नाहर के मुंह में फसा दिया जिससे कि नाहर की मृत्यु हो गई. वह पोखर (तालाब) आज नाहर वाली पोखर के नाम से जानी जाती है. इसके उपरान्त वह स्थान जंगली जानवरों से सुरक्षित व पानी और चारे की सुविधा से युक्त होने के कारण बाबा का निवास स्थान बन गया और वह बिरहरू गाँव के नाम से जाना जाता है.

Population

3808 (2011 Census)[1]

Notable persons

Sabora village in Agra district

Sabora is also the name of a medium-size village in Bah tahsil of Agra district in U.P.

External links

References


Back to Jat Villages [