Shahpur Bihar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Bhojpur district map, Bihar

Shahpur (शाहपुर) is a town in Bhojpur district in the Indian state of Bihar.

Origin

Variants

History

This city is known as "Town Of Temples". "Mahavira Sthan", "Kundeswar Dham" "kudwa shiv at Gosainpur" "Gharghbarni mai" are some of the major temples. It is considered to be very holy for Hindus and the temple compound hosts a number of fairs.

शाहपुर बिहार

विजयेन्द्र कुमार माथुर ने लेख किया है ...1. शाहपुर (AS, p.898): एक ऐतिहासिक स्थान, जो पटना ज़िला, बिहार में स्थित है। इस स्थान से (फ्लीट के मतानुसार) हर्ष सम्वत 66 (672-73 ई.) का अभिलेख एक प्रस्तर मूर्ति पर उत्कीर्ण पाया गया है। यहाँ से प्राप्त अभिलेख परवर्ती गुप्त नरेश आदित्यसेन के समय का है। इसमें बलाधिकृत सालपक्ष द्वारा नालंद ग्राम (नालंदा) में सूर्य की एक मूर्ति की स्थापना का उल्लेख है। जान पड़ता है कि यह मूर्ति मूल रूप से नालंदा में स्थापित की गई थी।[1]

शाहपुर ज़िला गुलबर्ग

विजयेन्द्र कुमार माथुर ने लेख किया है ...2. शाहपुर (AS, p.898): शाहपुर ज़िला गुलबर्ग, मैसूर (वर्तमान कर्नाटक राज्य) का ऐतिहासिक स्थान। इस स्थान पर आदिलशाही सुल्तानों के मक़बरे और वारंगल नरेशों के बनवाए हुए एक क़िले के खंडहर स्थित हैं। फ़ारसी अभिलेखों से ज्ञात होता है कि वर्तमान क़िला बहमनी तथा आदिलशाही सुल्तानों ने बनवाया था। यह भी सम्भव है कि इस क़िले को वारंगल के हिन्दू राजाओं ने बनवाया था और इसका जीर्णोद्धार मुसलमान बादशाहों द्वारा कराया गया। पहाड़ी पर एक प्राचीन मंदिर और एक मस्जिद है, जो अब नष्ट-भ्रष्ट दशा में हैं। शाहपुर से कुछ प्रागैतिहासिक काल के अवशेष भी प्राप्त हुए हैं।

शाहपुर = सागर

विजयेन्द्र कुमार माथुर ने लेख किया है ...3. शाहपुर (AS, p.898) = सागर

External links

References