Shankargarh

From Jatland Wiki
(Redirected from Shankaragadha)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (Retd.)

Allahabad District Map

Shankargarh (शंकरगढ़) is a town in Allahabad districtin the Indian state of Uttar Pradesh.

Variants of name

Location

It is situated near the border of Satna district in the Madhya Pradesh.

History

During the British Raj, it was known as Kasuta Shankargarh Bara Rajya. Raja Kamlakar Singh was most known among all the emperors of the region because of a landmark established by him, the Raja Kamlakar Inter College. Later on in 2000, Raja Kamlakar Degree College was established by Raja Mahendra Pratap Singh. These two landmarks leading the education in the area.

शंकरगढ़

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है.... शंकरगढ़ (AS, p.885) मध्य प्रदेश की भूतपूर्व रियासत नागौद में उचहरा के निकट स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है। इस स्थान से मुख्यतः जैन सम्प्रदाय से संबंधित अनेक ध्वंसावशेष प्राप्त हुए हैं। पुरातत्त्वविद राखालदास बनर्जी को यहाँ से एक गुप्तकालीन मंदिर के अवशेष भी मिले हैं। यह मंदिर देवगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर के पूर्व का निर्मित है। इसके प्रवेश द्वार की पत्थर की चौखट पर सुंदर नक़्क़ाशी की हुई है, जो गुप्तकालीन मंदिरों की विशेषता है। शंकरगढ़ से प्राप्त होने वाले पत्थर का इस क्षेत्र में निर्मित होने वाली अनेक मूर्तियों के बनाने में प्रयोग किया जाता था।

References