Shekhawati Ke Gandhi Amar Shahid Karni Ram/Jan Jagriti Ke Prerak

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Digitized by Dr Virendra Singh & Wikified by Laxman Burdak, IFS (R)

अनुक्रमणिका पर वापस जावें

पुस्तक: शेखावाटी के गांधी अमरशहीद करणीराम

लेखक: रामेश्वरसिंह, प्रथम संस्करण: 2 अक्टूबर, 1984

द्धितीय खण्ड - सम्मत्ति एवं संस्मरण

पूनमचंद विश्नोई
4. जन-जागृति के प्रेरक

पूनमचंद विश्नोई

अध्यक्ष

राजस्थान विधान-सभा


राजस्थान की भूतपूर्व रियासतों के अत्याचार व शोषण पीड़ित आम आदमी और खासतौर से कृषको को संघर्ष कर अधिकार प्राप्त करने के लिये प्रेरणा दी, उनको संगठित करके उनमें जागृति लाने का अनथक प्रयास किया,सामन्तवाद के खिलाफ जन-आन्दोलन का नेत्तृव कर मानसिक व शारीरिक यातनायें सही व भौतिक क्षति बर्दाश्त की और देश के स्वतंत्रता-संग्राम से रियासती जनता को आत्मिक रूप से जोड़ कर सहर्ष त्याग और बलिदान करने के लिये प्रेरित किया,ऐसे जन-नेताओं के जीवन तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व से आज पीढ़ी मात्र इसलिये अनभिज्ञ है कि उनके बारे में सही व पूरी जानकारी प्राप्त कर बहुत ही कम लिखा गया है।

आपने श्री करणीराम पर जिस पुस्तक का प्रणायन किया है,आशा है,आपने उसमे यथा-संभव प्रमाणिक सामग्री दी होगी और उनके जीवन के सभी महत्वपूर्ण प्रसंग, जो युवा वर्ष के लिए प्ररेणादायक हो सकते है, को सम्मिलित किया होगा।


शेखावाटी के गांधी अमरशहीद करणीराम, भाग-II, पृष्ठांत-5

अनुक्रमणिका पर वापस जावें