Sherpur Indore

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Note - Please click → Sherpur for details of similarly named villages at other places.


Villages around Mhow

Sherpur (शेरपुर) is a village in Mhow tahsil in District Indore in Madhya Pradesh.

Jat Gotras

History

Tejaji Mandir under construction at Sherpur Indore
यह शेरपुर मध्यप्रदेश में तेजाजी का भव्य मन्दिर है।। रामनारायण जी तरड़ साहब ने इस मन्दिर से जुड़ी जानकारी हमे उपलब्ध करवाई है। 2 करोड़ की लागत से बना यह मन्दिर पूरी तरह मार्बल का है और सभी जाति और धर्म के किसान इस मन्दिर में धोक लगाने आते है।

Population

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शेरपुर गांव की कुल आबादी 813 है जिसमें 440 पुरुष और 373 महिलाएं हैं । इस गांव में 133 परिवार हैं जो लगभग सभी जाट परिवार है।

Location

शेरपुर इंदौर से 48 किलोमीटर और महू से 18 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है । इसके सबसे नजदीक का गांव मानपुर है । राजधानी भोपाल से इसकी दूरी 242 किलोमीटर है । इसका पिन कोड नंबर 453 661 और पोस्ट ऑफिस मानपुर है । विधानसभा क्षेत्र महू और लोकसभा क्षेत्र धार के अंतर्गत ये गांव आता है ।

Jat Monument

Tejaji Mandir - A grand Tejaji temple is under construction with a cost of about 1 crore.[2]

Notable persons

  • Lila Dhar Dandak - Jat Samaj Dhar. Editor Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010. Address - Prakash Nagar, Manpur House, Dhar. Mob:9425046425
  • Ratan Lal Punia - Jat Samaj Dhar.
  • Rameshwar Mangalia - Mob:9755868203
  • Chhagan Lal Bhandari, businessman
  • Kamal Jat Baduliya, Teacher 8319921113
  • Indrajeet Chaudhari, farmer 9752423147
  • Vikki Indoliya, colonizer & businessman 9111111806
  • Pappu sagdoliya
  • Suresh puniya
  • Vinod baduliya, farmer & social worker mob. 8770090871
  • Dinesh Ghasal
  • Manoj Bhandari, businessman
  • स्व.श्री छगनलाल जी भंडारी, ग्राम शेरपुर : स्व. श्री छगनलाल भंडारी ग्राम शेरपुर के निवासी थे । महू तहसील में उनका काफी प्रभाव था । कांग्रेस के जाने माने क्षेत्रीय नेता थे । स्पष्टवादिता और बात के धनी के रुप में उनकी पहचान थी ।वे संभवतः दुनिया के बिरले नेताओं में से थे, चुनाव हारने के बाद भी मंच से कितने गये वादा निभाते थे। इसका एक उदाहरण है इनके भतीजे घनश्याम भंडारी के चुनाव में देखने को मिला था । स्वर्गीय श्री छगनलाल जी भंडारी ने जब उनके भतीजे श्री घनश्याम जी भंडारी 10 वर्ष पूर्व चुनाव में खड़े हुए थे तब उनका प्रचार ग्राम बंजारी मैं उनके द्वारा किया गया था । उस समय श्री छगन जी भंडारी ने ग्राम बंजारी गांव वालों से वादा किया था कि यदि वह जीत गए तो यहां की पेयजल व्यवस्था को ठीक कराएंगे । लेकिन दुर्भाग्यवश इस चुनाव में घनश्याम जी चुनाव हार गए । इसके बावजूद छगन जी भंडारी ने पेयजल व्यवस्था को ठीक कराने को जो वचन दिया था , उसको उन्होंने चुनाव हारने के बाद भी अपनी ओर से ₹ 8,00,000 (आठ लाख) गांव वालों को पेयजल व्यवस्था ठीक करने के लिए देकर निभाया । ऐसा उदाहरण शायद ही कहीं देखने सुनने को मिले । ऐसे महान चरित्र के धनी व्यक्ति का हमारे बीच से चले जाना जाट समाज के लिए अपूरणीय क्षति है ।

Gallery

External links

Source

References

  1. Jat Samaj Badnawar, Samuhik Vivah Samiti, 4 February 2014
  2. Jat Vaibhav Smarika Khategaon, 2010, p. 65

Back to Jat Villages