Sita Ram Digiwal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Sita Ram Dogiwal

Sita Ram Digiwal, from Punyana, Danta Ramgarh, Sikar, Rajasthan, is a brave man of Rajasthan Police who prevented Axis Bank Robbery in Jaipur on 6 February 2018. He was the security guards at the Axis Bank chest in Jaipur who foiled a sensational robbery bid and saved Rs 926 crore. In the wee hours of Tuesday, around 12 people tried to break into the Axis Bank branch in the city. The robbers could not complete their mission to loot the bank because of Sita Ram, who was present on the bank premises. [1]

जीवन परिचय

सीताराम डोगीवाल - जांबाज सिपाही सीताराम डोगीवाल (जाट) की हैड कानिस्टेबल के पद पर पदोन्नति। पुलिस महानिदेश श्री ओ.पी. गल्होत्रा ने बैंक में डकैती के प्रयास को विफल करने वाले व साहसिक कार्य करने वाले जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सिपाही श्री सीताराम को हैड कानिस्टेबल के पद पर पदोन्नति दी। सिताराम डोगीवाल दांतारामगढ के पास पुनियाणा गांव के पास बाबा की बावड़ी की ढाणी (जाट परिवार) का रहने वाला है.

देश के इतिहास में सबसे बड़ी बैंक डकैती को विफल किया

5 फरवरी 2018 को देर रात जयपुर शहर में साहस और दुस्साहस की नई कहानी लिखी गई। सी-स्कीम के रमेश मार्ग स्थित एक्सिस बैंक को लूटने रात 2:30 बजे इनोवा कार में 13 बदमाश आए। बैंक में उस वक्त 926 करोड़ रुपए कैश मौजूद था। यानी बदमाशों के मंसूबे कामयाब होते तो ये देश के इतिहास में सबसे बड़ी बैंक डकैती होती। मगर बदमाश सफल नहीं हो पाए, उनका रास्ता सिर्फ एक आदमी ने रोक लिया। बैंक में तैनात कॉन्स्टेबल सीताराम ने एक राउंड फायरिंग कर बदमाशों को भागने को मजबूर कर दिया। जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने तो कॉन्स्टेबल सीताराम के गैलेंट्री प्रमोशन की अनुशंसा की ही है। दैनिक भास्कर भी बुधवार को सीताराम को सम्मानित करेगा।[2]

सम्मान

डीजीपी ओपी गल्होत्रा द्वारा सीताराम को सम्मानित किया गया

सी स्कीम स्थित एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में घुसे 13 डकैतों को अकेले खदेड़ने वाले बहादुर सिपाही सीताराम को पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति दे दी। सीताराम ने डकैतों को देखकर खिड़की की आड़ से हवाई फायर किया जिससे डकैत भाग गए। चेस्ट ब्रांच में 926 करोड़ रुपए थे। डीजीपी ओपी गल्होत्रा रविवार को पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और सिपाही सीताराम को पदोन्नति को आदेश दिया। साथ ही उसकी पीठ थपथपाई। इससे पहले डीजीपी ने कमिश्नरेट में बने अत्याधुनिक अभय कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने अभय कमांड सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे में बताया। इसके बाद डीजीपी ने पुलिस अफसरों की मीटिंग ली। इसमें पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार, नितिन दीप बल्लगन, डीसीपी योगेश दाधीच, सत्येन्द्र सिंह ,अशोक गुप्ता, रणधीर सिंह , कुंवर राष्ट्रदीप तथा गौरव श्रीवास्तव उपस्थित थे। डीजीपी दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और शाम करीब छह बजे तक कमिश्नरेट रहे। मीटिंग के दौरान डीजीपी ने क्राइम कंट्राेल ,वीवीआईपी ड्यूटी, बड़े आयोजनों में अपना सौ प्रतिशत परफोरमेंस देने के लिए कहा। [[3]

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Brave People