Subodh Kumar Tomar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Subodh Kumar Tomar

Subodh Kumar Tomar (Sepoy) (1975 - 18.06.1999) is Martyr of Kargil war from Uttar Pradesh. He was from Buddhpur, Bagpat, Uttar Pradesh. He martyred in Kargil war on 18 June 1999 during operation Vijaya. Unit-21 Jat Regiment.

सिपाही सुबोध कुमार तोमरका जीवन परिचय

सिपाही सुबोध कुमार तोमर

1975 - 18.06.1999

सर्विस नंबर - 3188026

वीरांगना - श्रीमती नीलम देवी

यूनिट - 21 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

सिपाही सुबोध कुमार का जन्म वर्ष 1975 में उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बड़ौत तहसील के बूढ़पुर गांव में चौधरी इंद्रजीत सिंह तोमर एवं श्रीमती सीतादेवी देवी के परिवार में हुआ था। वर्ष 1995 में वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।

ऑपरेशन विजय में 18 जून 1999 को द्रास सेक्टर में देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए घुसपैठियों से वीरतापूर्वक लड़ते हुए बलिदान हुए थे।

सिपाही सुबोध कुमार के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

शहीद को सम्मान देने के लिए बूढ़पुर गांव में सिपाही सुबोध कुमार द्वार स्थापित किया गया है.

स्रोत

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Martyrs