Suman Chaudhari

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Suman Chaudhari

Suman Chaudhari (Lakhlan), from Bikaner Rajasthan, is RJS (2016). She is daughter of Adv Hawa Singh Sangwan.

प्रतिभा परिचय

आज के युग में बेटियां बेटों से कम नहीं। इस बात को सच साबित किया बीकानेर के एक जाट परिवार की बेटी ने। सुमन चौधरी ने हाल ही में जारी RJS के परिणाम में रेंक लाकर ना सिर्फ अपनी योग्यता का लोहा मनवाया बल्कि हजारों बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बनी।

पारिवारिक परिचय

  • नाम- सुमन चौधरी (लाखलाण जाट)
  • पिताजी- एडवोकेट हवासिंह जी सांगवान
  • माताजी- संतोष देवी
  • भाई बहन- मनोज चौधरी (इंजिनीयर) नीलम चौधरी (B.Sc. सूचना आयुक्त, बीकानेर कलेक्ट्रेट) अरमेन्द्र कौर

शिक्षा

  • मदर मैरी विधालय से प्राथमिक शिक्षा
  • राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय से सैकण्डरी शिक्षा
  • प्रिंस मॉडल स्कूल, बीकानेर से हायर सैकण्डरी
  • महारानी सुदर्शनदेवी कन्या महाविधालय, बीकानेर से B.Sc.
  • रामपुरीया लॉ महाविधालय, बीकानेर से LLB व LLM करने के पश्चात आपने 2 साल जौधपुर हाईकॉर्ट में वकालात का कार्य किया।

RJS पद पर चयन

5 जुलाई 2016 को प्री परिक्षा देने के पश्चात 24 सितंबर को मुख्य परिक्षा हेतू जी तौड़ मेहनत की जिसके परिणाम स्वरूप प्री व मुख्य परिक्षा में उच्चतम प्रापतांक मिले। तत्पश्चात 13 नवंबर को आयोजित साक्षात्कार में अपनी प्रतीभा का लोहा मनवाया। और इसी के फलस्वरूप दिनांक 15 नवंबर को जारी हुए RJS के अंतिम परिणाम में आप पूरे प्रदेश में .... स्थान पर रही। और प्रदेश की बेटियों के समक्ष एक उदाहरण बनकर उभरी।

हम सभी समाजबंधू हमारी बहन को इसके लिए हार्दिक बधाई देते हैं तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना करते हैं।

पता

एडवोकेट हवासिंह जी चौधरी, पूराने रोशनीघर के पीछे, अगूणा चौक (पूरानी गिनाणी) बीकानेर।

लेखक

अमेश बैरड़ & बलवीर घिंटाला तेजाभक्त

संदर्भ


Back to The Administrators