Sunsumaragiri

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Sunsumaragiri (सुंसुमारगिरि) is name of a mountain mentioned in Buddhist literature. It was probably the name Chunar hills in Mirzapur District in Uttar Pradesh.

Origin

Variants

History

सुंसुमारगिरि

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...सुंसुमारगिरि (AS, p.970): बुद्धपूर्व काल में तथा बुद्ध के समय, पूर्वी उत्तर प्रदेश में शायद (जिला मिर्जापुर) में स्थित चुनार के निकट यह स्थान भग्ग गणराज्य की राजधानी के रूप में विख्यात था. पीछे वत्सजनपद के राजाओं ने भग्गों को हराकर उनका राज्य वत्स में सम्मिलित कर लिया था. धोनसारव जातक (कावेल संख्या 353) में सुंसुमारगिरि को वत्स के अधीन बताया गया है. संभव है चुनार की पहाड़ी का नाम ही सुंसुमारगिरि हो क्योंकि इसकी आकृति शिंशुमार (पाली सुंसुमारगिरि) या मगर से मिलती-जुलती है. इस पहाड़ी का आकार 'चरण' के समान भी माना गया है जिसके आधार पर इससे चरणाद्रि (चुनार का शुद्ध रूप) नाम से अभिहित किया गया था.

External links

References