Turturiya

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Baloda Bazar district map

Turturia (तुरतुरिया) is an ancient Buddhist site in Kasdol tahsil of Baloda Bazar district of Chhattisgarh state in India.

Location

Turturiya is a small Village/hamlet in Kasdol Tehsil in Raipur District of Chattisgarh State, India. It is located 114 KM towards East from District head quarters Raipur. Turturiya is surrounded by Pamgarh Tehsil towards North , Bilaigarh Tehsil towards East , Baloda Bazar Tehsil towards west , Nawagarh Tehsil towards North. Baloda Bazar , Naila Janjgir , Akaltara, Champa are the near by Cities to Turturiya. [1]

Variants

Jat clans

History

तुरतुरिया

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...तुरतुरिया (जिला रायपुर), छत्तीसगढ़) (AS, p.408): यह सिरपुर से 15 मील घोर वन प्रदेश के अंतर्गत स्थित है। यहाँ अनेक बौद्ध कालीन खंडहर हैं, जिनका अनुसंधान अभी तक नहीं हुआ है। भगवान बुद्ध की एक प्राचीन भव्य मूर्ति, जो यहाँ स्थित है, जनसाधारण द्वारा वाल्मीकि ऋषि के रूप में पूजित है। पूर्व काल में यहाँ बौद्ध भिक्षुणियाँ का भी निवास स्थान था। इस स्थान पर एक झरने का पानी 'तुरतुर' की ध्वनि से बहता है, जिससे इस स्थान का नाम ही 'तुरतुरिया' पड़ गया है। (दे. श्री गोकल प्रसाद रायपुर, रश्मि पृ.67). इस स्थान का प्राचीन नाम अज्ञात है.

तुरतुरिया परिचय

तुरतुरिया ज़िला रायपुर, छत्तीसगढ़ से लगभग 150 कि.मी. दूर वारंगा की पहाड़ियों के बीच बहने वाली बालमदेई नदी के किनारे पर स्थित है।

माता सीता का आश्रय स्थल: तुरतुरिया जाने के लिए रायपुर से बलौदा बाज़ार से कसडोल होते हुए एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर सिरपुर से कसडोल होते हुए भी जाया जा सकता है। इसका ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं पौराणिक महत्त्व है। तुरतुरिया के विषय में कहा जाता है कि श्रीराम द्वारा त्याग दिये जाने पर माता सीता ने इसी स्थान पर वाल्मीकि आश्रम में आश्रय लिया था। उसके बाद लव-कुश का भी जन्म यहीं पर हुआ था। रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि का आश्रम होने के कारण यह स्थान तीर्थ स्थलों में गिना जाता है। धार्मिक दृष्टि से भी इस स्थान का बहुत महत्त्व है, और यह हिन्दुओं की अपार श्रृद्धा व भावनाओं का केन्द्र भी है।

पुरातात्विक इतिहास: सन 1914 ई. में तत्कालीन अंग्रेज़ कमिश्नर एच.एम. लारी ने इस स्थल के महत्त्व को समझा और यहाँ खुदाई करवाई, जिसमें अनेक मंदिर और सदियों पुरानी मूर्तियाँ प्राप्त हुई थीं। पुरातात्विक इतिहास मिलने के बाद इसके पौराणिक महत्व की सत्यता को बल मिलता है। यहाँ पर कई मंदिर बने हुए है। यहाँ आने पर सबसे पहले एक धर्मशाला दिखाई देती है, जो यादवों द्वारा बनवाई गई है। कुछ दूर जाने पर एक मंदिर है, जिसमें दो तल हैं। निचले तल में आद्यशक्ति काली माता का मंदिर है तथा दूसरे तल में राम-जानकी मंदिर है। इनके साथ में लव-कुश एवं वाल्मीकि की मूर्तियाँ भी विराजमान हैं। मंदिर के नीचे बांयी ओर एक जल कुंड है। इस जल कुंड के ऊपर एक गौमुख का निर्माण किया गया है। इस स्थान से जलधारा तुर-तुर की ध्वनि के साथ लगातार नीचे गिरती रहती है। शायद यही कारण है कि इस जगह का नाम 'तुरतुरिया' पड़ा है।

मंदिर जाने का मार्ग: यहँ पर 'मातागढ़' नामक एक अन्य प्रमुख मंदिर है, जहाँ पर महाकाली विराजमान हैं। नदी के दूसरी तरफ़ एक ऊँची पहाडी है। इस मंदिर पर जाने के लिए पगडण्डी के साथ सीड़ियाँ भी बनी हुई हैं। मातागढ़ में कभी बलि प्रथा होने के कारण बंदरों की बलि चढ़ाई जाती थी, लेकिन अब पिछले कई सालों यह बलि प्रथा बंद कर दी गई है। अब केवल सात्विक प्रसाद ही चढ़ाया जाता है। यह मान्यता है कि मातागढ़ में एक स्थान पर वाल्मीकि आश्रम तथा आश्रम जाने के मार्ग में जानकी कुटिया है।

संदर्भ: भारतकोश-तुरतुरिया

External links

References