Undavalli

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Undavalli (उंडवल्ली) is a neighbourhood of Amaravati, the state capital of the Indian state of Andhra Pradesh.[1] It was a village in Tadepalle mandal of in Guntur district, prior to its denotification as gram panchayat.[2]

Location

Undavalli is located at 16.4957°N 80.5800°E. It has an average elevation of 24 m. It is situated on the south bank of Krishna River.

Variants

  • Undavalli (उंडवल्ली) (जिला बेजवाड़ा, आ.प्र.) (AS, p.85)
  • Unddravalli (उंद्रावल्ली)

History

5th century Buddhist and Hindu Undavalli Caves which signify Monolithic Indian rock-cut architecture are present at this place.

उंडवल्ली

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...उंडवल्ली (AS, p.85) आंध्र प्रदेश राज्य के विजयवाड़ा नगर से 6 किमी. की दूरी पर स्थित है। उंडवल्ली के निकट एक पहाड़ी में अनेक प्राचीन गुफ़ाएँ मिली हैं। इन गुफ़ाओं का ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं।


बौद्ध विरासत को समेटे यहां उंडवल्ली गुफा है जो की उंडवल्ली ग्राम का ही हिस्सा है। गुंटूर जिले में कृष्णा नदी के किनारे स्थित इस गुफा को भिक्खुओं के मठ के रूप में उपयोग में लाया जाता था। भारतीय रॉक-कट वास्तुकला का एक अखंड उदाहरण, उंडवल्ली गुफाएं गुंटूर, आंध्र प्रदेश में स्थित हैं। पहाड़ी पर एक ठोस बलुआ पत्थर से खुदी हुई, ये गुफाएं 4 वीं से 5 वीं शताब्दी तक हैं और इतिहास प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है राष्ट्रीय महत्व के संरक्षित स्मारकों में से एक, यह आकर्षण मूल रूप से जैन गुफाओं था और बाद में इसे एक हिंदू मंदिर में परिवर्तित कर दिया गया था।[4]

External links

References

  1. "New Andhra capital Amaravati to compete for Smart City tag". The New Indian Express. 25 May 2016
  2. "Declaration of A.P. Capital City Area–Revised orders" (PDF). Andhra Nation. Municipal Administration and Urban Development Department. 22 September 2015
  3. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.85
  4. भारतकोश-उंडवल्ली