User:Pankajsinghjaat

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

मेरा नाम चौधरी पंकज सिंह हैं, मेरे पिता जी का नाम चौधरी जगदीश सिंह हैं और माता जी का नाम श्रीमती नेहनी देवी हैं. मेरा जनम २० अप्रैल १९९१ को उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले के इगलास कस्वे के जगता नगला गाव मैं हुआ था और मैंने अपनी शुरुआती पढ़ाई देल्ही मैं राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय न्यू कोंडली से कि और उसके बाद मैंने बी ए देल्ही विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज से कि और आगे कि पढ़ाई के लिए मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मैं अड्मिशन लिया पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए लेकिन वहाँ मेरा मन न लगा क्यू कि वो कॉलेज मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज दादरी था और जो वातावरण मुझे शिक्षा मुझे देल्ही विश्वविद्यालय मैं मिला वो वहाँ मिल पाना मुश्किल था. आज मैं राष्ट्रीय जाट एकता मंच भारत का युवा राष्ट्रीय महासचिव हूँ और जाट समाज के विकास और उत्थान के लिए समर्पित हूँ. जय हिन्द जय जाट एकता .