Vijayagarha

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Vijayagarha (विजयगढ़) may refer to 1. an ancient fort in Mirzapur District, Uttar Pradesh, 2. a fort in Bharatpur district Rajasthan.

Variants

  • Vijayagadha विजयगढ़, 1. जिला मिर्जापुर (UP), 2. जिला भरतपुर, (Rajasthan) (p.851)

History

Vijaygarh Fort Mirzapur

Shakteshgarh fort, 25 km from Chunar is an ancient ruin. Vijaygarh fort, 22 kms from Robertsganj, Varanasi-Vijaigarh fort: 70 km, was built by Kol kings on Kiyala hill. Despite being on a hill, the water sources in the fort do not dry courtesy a network of channels harnessing fresh-water from river Ganga.[1]

Vijaygarh Bharatpur

Arjun Kumar in an article in Times of India dated Aug 1, 2019, has mentioned that a pillar inside Vijaymandirgarh fort at Bayana bears an inscription commemorating the ceremonial sacrifice by Vishnu Vardhan of the Varik clan. The Vikrami Samvat date mentioned on it corresponds to 372-373 a period when the region was part of the Gupta Empire and and Vardhan was probably a vassal of theirs.....Today, at a time when it is critical for Rajasthan to create new avenues for drawing tourism, the relatively unknown Vijaymandirgarh and Khandar offer opportunities.[2]

विजयगढ़

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है ...1. विजयगढ़ (AS, p.851): जिला मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के एक अति प्राचीन दुर्ग के लिए यह स्थान उल्लेखनीय है. किले के मार्ग में एक शिला पर प्रागैतिहासिक चित्रकारी अंकित है इसमें एक योद्धा तथा सिंह की आकृतियां बनी हैंं. किले की पहाड़ी पर पांचवी सदी ई. से आठवीं सदी ई. तक के 20 से अधिक अभिलेख उत्कीर्ण हैं.

2. विजयगढ़ (AS, p.851): विजयगढ़ भरतपुर ज़िला, राजस्थान का ऐतिहासिक स्थान है। यह बयाना से 2 मील की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम की ओर स्थित है। यहाँ से यौधेय-गण का एक शिलालेख (दूसरी शती ई.) प्राप्त हुआ है, जिससे इस काल में यौधेयों के राज्य का प्रसार इस क्षेत्र में सिद्ध होता है। गिरनार स्थित रुद्रदामन (लगभग 120 ई.) के अभिलेख में उसकी यौधेयों पर प्राप्त विजय का उल्लेख है। बाद में यौधेयों को गुप्त सम्राट समुद्रगुप्त से भी परास्त होना पड़ा था, जैसा कि 'हरिषेण' लिखित प्रयाग-प्रशस्ति (पंक्ति 22) से ज्ञात होता है। विजयगढ़ के इस अभिलेख से इसके खंडित होने के कारण और अधिक ऐतिहासिक जानकारी नहीं मिल सकी। विजयगढ़ से वारिककुल के राजा विष्णुवर्धन का एक प्रस्तर स्तंभ लेख भी मिला है। इसमें संवत 428 दिया हुआ है, जो लिपि के आधार पर अभिलेख की परीक्षा करने से, विक्रम संवत (=372-373 ई.) जान पड़ता है। यदि उक्त तिथि का अभिज्ञान ठीक हो तो वारिक-विष्णुवर्धन को समुद्रगुप्त का समकालीन तथा उसका करद सामंत मानना पड़ेगा। यहाँ से प्राप्त अभिलेख में विष्णुवर्धन द्वारा पुंडरीक यज्ञों के पश्चात् 'यूपस्तंभ' के निर्माण करवाए जाने का उल्लेख है।

External links

References