Virendra Beniwal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Virendra Beniwal

Virendra Beniwal - MLA Lunkaransar, recipient of Indian Farm Journalist Award - 2006. He is son of late Shri Bhim Sen Chaudhary.

Biographic details

Here are the Biographic details of Virendra Beniwal.[1]

  • Father's Name - Late Shri Bhim Sen Chaudhary
  • Date of Birth - 13 May, 1960
  • Birth Place - Village - Bandha, Bikaner
  • Education - M.Com. (Rajasthan University, Jaipur)
  • Marriage Date - 18 November, 1991
  • Spouse's Name - Smt. Vandna Beniwal
  • No. of Children - One Daughter
  • Occupation - Agriculture and Business
  • Constituency - Lunkaransar (Bikaner)
  • Party - Indian National Congress (INC)

Membership of Legislature

  • 2003 - 2008 Member, 12th Rajasthan Legislative Assembly
  • 2008 - Cont. Member, 13th Rajasthan Legislative Assembly

Positions Held

  • 2004 - 2008 Member, Estimates Committee ‘B’, Rajasthan Legislative Assembly.
  • 29.12.2008 - Cont. Government Chief Whip, Rajasthan Legislative Assembly

Party Post Held

  • 1998 - 2002 Vice-President, Rajasthan Pradesh Youth Congress.
  • 2000 Elected Member, Rajasthan Pradesh Congress Committee.

Other Posts Held

  • 2001 Treasurer, Rajasthan National Language Publicity Committee.
  • 2003 Member, District Famine Relief and Review Committee.
  • 1981-1982 Vice-President, Rajasthan University Student Union, Jaipur.
  • 1997 General-Secretary, Bharat Krishak Samaj, Bikaner.
  • 2000 President, Public Welfare Council.
  • 2000 President, Bhimsen Choudhary Kisan Hostel, Lunkaransar.
  • 2000 Secretary, Bhimsen Choudhary Memorial Committee.
  • 2002 Vice-President, Rajasthan Farmer and Farmland Congress.

Contact Details

  • Permanent Address - 598, Sardul Colony, Bikaner (Rajasthan).
  • Phones : 91-0141-2744323 (Office), 91-0141-2744333, 2744334 (Fax)
  • Email : rajassembly@nic.in

इंडियन फॉर्म जर्नलिस्ट एवार्ड

लूणकरणसर विधायक वीरेन्द्र बेनीवाल को इंडियन फॉर्म जर्नलिस्ट एवार्ड -२००६ में डॉ. पंजाबराव देशमुख पुरस्कार से गत दिनों दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद अनवरा तैमुर, राष्ट्रीय नाटक एकादमी के अध्यक्ष रामनिवास मिर्धा एवं सांसद कृष्णा तीर्थ द्वारा इस पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार सम्पूर्ण देश से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही प्रतिभाओं में से चयन कर दिया जाता है। जिला बीकानेर के पिछडे मरूक्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले बेनीवाल का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना समाज के लिए गौरव की बात है। ध्यातव्य है कि भूतपूर्व मंत्री स्व. श्री भीमसेन चौधरी के सुपुत्र वीरेन्द्र बेनीवाल को विधानसभा में प्रभावी वकतव्य के कारण राजस्थान पत्रिका द्वारा भी पूर्व में सदन के सितारे के रूप में चयनित किया जा चुका है।[2]

जाट समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु

मुख्य अतिथि वीरेन्द्र बेनीवाल द्वारा प्रतियोगिता का उद्धाटन

जाट समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु - छोटीकाशी.कॉम बीकानेर, 8.2.2011वीर तेजाजी महाराजशहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय रेलवे ग्राऊण्ड में शुरु हुई। जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्धाटन मैचों के पहले मैच किसान क्लब ने स्वरुपदेसर को 7 विकेट से हराया व दूसरे मैच में लूणकरणसर क्रिकेट क्लब ने जाट सुपर किंग को 69 रनों से हराया। वीर तेजाजी महाराज व शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन सचिव नेमीचन्द जाखड़[3] ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक वीरेन्द्र बेनीवाल थे जबकि अध्यक्षता बीकानेर के डायनेमिक पुलिस अधीक्षक डा. हबीब खान गौराण ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंचायत समिति, बीकानेर के प्रधान भोमराज आर्य, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव अशोक ओहरी, इंजीनियरिंग कॉलेज के डा. ओ.पी. जाखड़ भी मौजूद थे। टूर्नामेंट की हौसला अफजाई के लिए मारवाड़ मोटर्स के प्रबन्ध निदेशक वीरेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।

References


Back to The Leaders