Ajay Singh

From Jatland Wiki
(Redirected from Ajay Singh Chahar)
Ajay Singh Chahar

Ajay Singh Chahar (15.8.1950-9.6.2020) (अजयसिंह चाहर) was former President of All India Jat Mahasabha. Earlier he was High Commissioner of India to Fiji during the years 2005 to 2007 (he was also concurrently accredited as India's High Commissioner to Tuvalu). He is the son of Ex High Commissioner of India to Fiji, Captain Bhagwan Singh, a Chahar Jat. He also served as Minister of State for Railways in the Government of India in 1989 and 1990.

Family's link to Fiji

Ajay Singh has continued his family's link to Fiji. His great grandparents, Ram Chander and Padam Kumar, went to Fiji in 1885 as indentured labourers and his grandfather, Bere Singh, was born in Rakiraki. Bere Singh returned to India, in 1905, with his parents but after completion of his education went back to Fiji and served in the Fiji Colonial Civil Services for 25 years.

Bere Singh's son and Ajay Singh's father Captain Bhagwan Singh was born in India in 1916 and went to Fiji as High Commissioner of India to Fiji, Tonga, Nauru and other South Pacific countries (1971 to 1976). Ajay Singh also lived in Suva at that time, worked as a journalist at the Fiji Times and married a Fijian Indian woman.

A Journalist

He began his career in journalism with the Fiji Times and then worked for Surya, India Today and Morning Echo, a tabloid newspaper of the Hindustan Tomes group. He contributed several articles and reviews to the Statesman.

In 1980, he tookover as Managing Trusty of the Kisan Trust, and published two news papers, Real India and Asli Bharat.

Career in Politics

He was elected to the Lok Sabha from Agra in 1989 and was appointed deputy minister for Railways in the Govt of V P Singh. He was High Commissioner of India to Fiji during the years 2005 to 2007, a post occupied by his father Captain Bhagwan Singh from 1971 to 1976.

Over the course of long and distinguished career in public life, He had been a member of the UP Legislative Council, President of the All India Jat Mahasabha, Chairman of the Centre for Cultural Resources and Training and Chairman of the Governing body of Shri Aurobindo College.

Bio data at Lok Sabha website

http://164.100.47.194/loksabha/writereaddata/biodata_1_12/3232.htm

AJAY SINGH, SHRI, B.A., (Hons), P.G. Dip. in Journalism [Janata Dal—Uttar Pradesh, Agra, 1989]: s. of Bhagwan Singh; b. at Dehradun, U.P., August 15, 1950; ed. at Modern School, New Delhi, St. Stephen's College (DU), Delhi, University of Canterbury, Christchurch, New Zealand; m. Shiromani Singh, November 19, 1976; Journalist;

Public Offices held: Union Deputy Minister, Railways, April 21, 1990—November 10, 1990;

Previous Association with Political Parties: National Executive Member, LD, 1983-88; National Executive Member, JD since December 1988; Secy. National Campaign Committee, JD, February 1989, Secy. National Front Parliamentary Party, 1990;

Previous Membership: Legislative Council, Uttar Pradesh, July 1986-December 1989;

Committee Experience: Member, Rules Revision Committee, House Committee and Committee on Public Undertakings, Uttar Pradesh Legislative Council; Member, Committee of Privileges, January 24, 1990-May 1, 1990;

Favourite Pastime and Recreation: Reading, music, swimming, travelling;

Publications: Editor, 'Selected writings of Ch. Charan Singh'; published articles in newspapers and magazines; Editor, Asli Bharat (monthly journal);

Travels Abroad: Iran, Iraq, Lebanon, Yugoslavia, Switzerland, Germany, Holland, UK, France, USA, Canada, Fiji, New Zealand, Australia, New Caledonia, Samoa, Hong Kong, Singapore, Thailand, Indonesia;

Sports and Clubs: Swimming, Waterpolo, Hockey, Chess; Member, Press Club of India, Delhi Gymkhana Club;

Social Activities: Chairman, Kisan Trust;

Other Information: Member, Court, JNU, New Delhi, January 19, 1990;

Permanent Address: Vill. & P.O. Jaingara, District Agra, Uttar Pradesh.

Fiji: A Love Story

Fiji: A Love Story, Memoirs of an Unconventional Diplomat by Ajay Singh Chahar (Former Union Minister, High Commissioner Fiji and President All India Jat Mahasabh) launched by K. Natwar Singh at the India International Centre (IIC), New Delhi on Thursday, the 20th April 22. Besides, Kunwar Natwar Singh, Shri K C Tyagi, Shri Bhai Chand Patel and Prof. Dilip Simeon also spoke about the book and their association with Ajay Singh. Shri Nilesh Kumar, Counsellor in the Fiji High Commission in India read out the message of the Fiji High Comissioner, H E Mr. Kamlesh S Prakash who could not be present owing to a prior commitment elsewhere outside Delhi.

The Master of Ceremonies for the program was Mihika Singh.

फिजी: एक प्रेम कहानी

फिजी: एक प्रेम कहानी, एक अपरंपरागत राजनयिक के संस्मरण अजय सिंह चाहर (पूर्व केंद्रीय मंत्री, उच्चायुक्त फिजी और अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट महासभा) द्वारा के. नटवर सिंह द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी), नई दिल्ली में गुरुवार को लॉन्च किया गया। 20 अप्रैल 22। इसके अलावा, कुंवर नटवर सिंह, श्री के सी त्यागी, श्री भाई चंद पटेल और प्रो दिलीप शिमोन ने भी पुस्तक और अजय सिंह के साथ उनके जुड़ाव के बारे में बताया। भारत में फिजी उच्चायोग में परामर्शदाता श्री नीलेश कुमार ने फिजी उच्चायुक्त, महामहिम श्री कमलेश एस प्रकाश का संदेश पढ़ा, जो दिल्ली के बाहर कहीं और पूर्व प्रतिबद्धता के कारण उपस्थित नहीं हो सके। कार्यक्रम की मास्टर ऑफ सेरेमनी मिहिका सिंह थीं।

अजय सिंह का जीवन परिचय

अजय सिंह का जन्म 15 अगस्त 1950 को हुआ था। उस समय उनके पिता कैप्टन भगवान सिंह बुलन्दशहर के डी.एम थे। कैप्टन भगवान सिंह का जन्म गांव जैंगरा, तहसील- किरावली, जिला-आगरा (यू0पी0) में हुआ था। कैप्टन भगवान सिंह पहले बैच के I.C.S. आफीसर थे, कैप्टन साहब हाईकमिश्नर फीजी, टोंगा, नौरू से सेवानिवृत्त होने के बाद अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष बने और समाज की सेवा की।

शिक्षा: अजय सिंह की प्राथमिक शिक्षा मार्डन स्कूल दिल्ली से हुई, आपने सेन्ट स्टीफन कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय से 1971 में बी.ए. (अग्रेजी साहित्य) किया। आप कालेज की तैराकी और वाटर पोलो टीम के कप्तान रहे, और अन्तर राज्यीय एवं अन्तर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आपने स्नातकोत्तर (पत्रकारिता) केन्टवरी विश्वविद्यालय न्यूजीलैंड (1974) से डिग्री प्राप्त की।

पत्रकारिता: शिक्षा प्राप्त करने के बाद न्यूजीलैन्ड टेलीविजन में पब्लिसिटी और प्रोमोशन आफीसर रहे। फीजी में फीजी टाइम्स अखबार में वरिष्ठ उप सम्पादक के तौर पर कार्य किया।


1976 में भारत लौटे, 1977 से 1980 तक सहायक-सम्पादक सूर्या इन्डिया (साप्ताहिक पत्रिका), समाचार सम्पादक इन्डिया टुडे और हिन्दुस्तान टाइम्स के दैनिक अंग्रेजी अखबार में डिप्टी एडिटर के पद पर कार्य किया।

किसान ट्रस्ट: सन् 1980 में चौधरी चरणसिंह जी के कहने पर आपने अपनी नौकरी छोड़ी और उनके साथ किसान ट्रस्ट का काम संभाला। चौधरी चरणसिंह पूर्व प्रधान मंत्री किसान ट्रस्ट के अध्यक्ष थे, अजय सिंह मैनेजिंग ट्रस्टी व किसान ट्रस्ट के अन्य सदस्य श्री चौ0 देवी लाल पूर्व उप प्रधानमंत्री, श्री मधुलिमये समाजवादी नेता, जार्ज फर्नाडीज, श्री वीजू पटनायक, श्री कर्पूरी ठाकुर, श्री मुलायम सिंह यादव, श्री शरद यादव, श्री राम विलास पासवान, श्री रवि राय पूर्व लोक सभा स्पीकर, श्री दौलतराम सारण, श्रीमती चन्द्रावती आदि थे। किसान ट्रस्ट की तीन पत्रिकाएं-असली भारत (हिन्दी साप्ताहिक पत्रिका), असली भारत (उर्दू), रियल इन्डिया (अंग्रेजी पत्रिका) के आप मुख्य सम्पादक रहे, असली भारत हिन्दी साप्ताहिक पत्रिका ने ग्रामीण क्षेत्र के हित में एक अपना इतिहास बनाया और ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को प्रोत्साहन दिया। इनमे से कुछ संसद सदस्य बने और कुछ पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च स्थान पर हैं।

राजनीति : अजय सिंह 1986 से 1989 तक उ0प्र0 विधान परिषद के सदस्य रहे, 1989 में आगरा लोक सभा से चुनाव जीता और वी0पी0 सिंह सरकार में उप रेलमंत्री बने। 1996 में केन्द्रीय सांस्कृतिक स्रोत्र केन्द्र (सीसीआरटी) के चेयरमेन और बाद में अरविन्दो कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय के चेयरमेन नियुक्त हुए। अजय सिंह को 2005 में भारत सरकार ने फीजी, टोंगा इत्यादि दक्षिण प्रशान्त सागर के देशों के लिए राजदूत नियुक्त किया। यह वही स्थान था जिस पर आपके पिताजी कैप्टन भगवान सिंह को तीस साल पहले भारत सरकार ने नियुक्त किया था। उन्होने आगरा के विकास के लिए कई योजनायें बनवाई और क्रियान्वित करवाई.

अजय सिंह ने कई किताबें भी लिखी और वर्तमान में भी एक किताब लिख रहे थे. उन्होंने आगरा की गूंज न केवल संसद देश बल्कि विदेशों में भी पहुंचाई. अजय सिंह की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती शिरोमणि जी का देहांत पिछले वर्ष 2019 में ही हुआ था.


देहान्त: गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में 9 जून 2020 को प्रात: उनका स्वर्गवास हो गया. अजय सिंह के आकस्मिक देहांत से देश की राजधानी ही नहीं बल्कि समूचे देश के अन्य हिस्सों में भी शोक की लहर छा गई. उनका दाह संस्कार कोरोना काल के चलते सीमित परिजनों के साथ गुरुग्राम में ही 9 जून 2020 को सांय कर दिया गया. अचानक एक निर्विवाद छवि के प्रिय धूमकेतु का ऐसे में जाना सबको स्तब्ध कर गया.

अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दारासिंह के गत 12 जुलाई 2012 को स्वर्गवास के बाद समाज के सरदारों ने महासभा के मुख्य संरक्षक चौधरी अजय सिंह को महासभा का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। इसी तारतम्य में दिनांक 30 मार्च 2013 को दिल्ली में मावलंकर हाॅल विठ्ठल भाई पटेल हाउस रफी मार्ग में महासभा की तरफ से एक विशाल जाट महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें डाॅ0 बलराम जाखाड़ की अध्यक्षता में कुँवर नटवर सिंह, चौधरी भूपेन्द्र सिह हुडडा, बहिन चन्द्रावती जी महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री रघु ठाकुर समाजवादी विचारक, कर्नल सोनाराम जाट पूर्व सांसद राजस्थान, श्री हरेन्द्र मलिक पूर्व सासंद उ0प्र0, श्री विजेन्द्र सिंह पूर्व सासंद उ0 प्र0, श्रीमती किरन चौधरी मंत्री हरियाणा, सरदार मनप्रीत सिंह बादल पूर्व वित्त मंत्री पंजाब, सुश्री कुशल सिंह आई.ए.एस. पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान, डाॅ कोमल सिंह आई.ए.एस. ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, श्री विजय पूनिया पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा जाट महासभा, श्रीमती अनिला सिंह अध्यक्षा महिला विंग उत्तर प्रदेश, अखिल भारतीय जाट महासभा, श्री एस.एस. राणा पूर्व डी.जी कस्टम, प्रोफेसर डाॅ जिले सिंह राणा, डाॅ सुनीता कुन्तल जयपुर आदि हजारों सदस्यों ने भाग लिया । इस सम्मेलन में अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष के लिए चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने चौधरी अजय सिंह के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन कुंवर नटवर सिंह जी ने किया और समर्थन हजारों सदस्यों ने हाथ उठाकर तालियां के साथ किया तथा डाॅ बलराम जाखड़ ने पगड़ी पहनाकर यह गुरतर दायित्व चौधरी अजय सिंह को सौंपा और सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी।

यादें जो कभी नहीं मिटती

Balram Jakhar, Dharam Veer Chaudhary, Chaudhary Ajay Singh in All India Jat Mahasabha- 2013

बात कुछ 10 साल पुरानी है जब सुबह 9 बजे कुंवर नटवर सिंह जी के फ़ोन की घंटी मेरे मोबाईल पर बजी बात हुई कुंवर साहब ने कहा अजय सिंह इंडिया आ गया है, कुछ चर्चा करनी है, तुम भी आ जाना। मुलाकत में तय हुआ कि भाई साहब अजय सिंह जी जो फिजी से वापस लोटे हैं। अब यहां रहकर समाज का काम करेंगे हमनें भी अपनी सहमति समाजिक मुवमेंट पर मजबूती से कार्य करने की दे दी। इन्हीं गर्मियो के महीने में 2013 में अखिल भारतीय जाट महासभा सम्मेलन का सफल आयोजन किया । देश की तमाम नामी गिरामी जाट हस्तियों ने सम्मेलन में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाया । जाट महा सम्मेलन में सर्व श्री कुंवर नटवर सिंह जी, स्वर्गीय श्री बलराम जाखड साहब पूर्व गवर्नर स्वर्गीय चंद्रवती जी तत्कालीन मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री भूपेंदर हुड्डा जी भाई विजय पूनिया जी, रघु ठाकुर जी सहित देश के अनेक पूर्व और वर्तमान के सांसद और गणमान्य विभूतियों ने अपनी भागीदारी की । सैंकड़ों कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किये। भाई साहब हमेशा मुझे समाज का काम करने के लिये प्रोत्साहित करते थे। अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा जिसके वो अध्यक्ष बने मुझे राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी । उनके परिवार का कद और पद समाज में इतना था कि चौ. चरण सिंह जी ने खुद उनको अपने साथ काम करने के लिए तैयार किया था। तब भाई साहब एक बड़े न्यूज संस्थान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी छोड़कर बड़े चौ साहब के साथ राजनीति में आये थे । समाज में ऐसे कम वाकये हैं कि जिस राजदूत के पद को 30 वर्ष पहले पिता ने संभाला हो उसी राजदूत के पद को उन्होने भी सुशोभित किया था । भाई साहब के पिता स्वर्गीय भगवान सिंह जी देश के पहले जाट I A S थे ,जो बाद में अखिल भारतवर्षीय जाटमहासभा के अध्यक्ष भी रहे थे। किस्से सैंकड़ों हैं , पूर्व सांसद लोकसभा केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार,पूर्व M L C , पूर्व राजदूत India टुडे समूह के संपादक,कौम और समाज के लिये अग्रणी भूमिका में रहने वाले समाजसेवी, स्मृतियाँ और यादें बहुत हैं. पिछ्ले साल भाई साहब अजय सिंह जी का असमय चले जाना बहुत दुखद रहा ।

समाज के मजबूत किले धीरे-धीरे ढय रहे हैं.... हमें समाज के मजबूत किलों का निर्माण करना होगा जिससे समाज के अन्दर और बाहर के शत्रुओ से समाज को बचाया जा सके ।।


कौम सेवक

धर्मवीर चौधरी

स्व.चौधरी अजय सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि मनाई: 09 जून 2022

स्व.चौधरी अजय सिंह (चाहर) पूर्व सांसद, राजदूत फिजी एवं रेल राज्य मंत्री भारत सरकार, अध्यक्ष सर्व जाट महासभा की द्वितीय पुण्य तिथि दिनांक 09 जून 2022 को डिप्टी स्पीकर हॉल कांस्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग नई दिल्ली में मनाई गई।

श्रद्धांजलि समारोह के साथ शिक्षा से सम्बंधित विषय पर उपस्थित गणमाण्यों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन से पहले स्व. चौधरी अजय सिंह से सम्बंधित पुस्तक फिजी ए लव स्टोरी अजय सिंह (Fiji: A Love Story Ajay Singh) का विमोचन भी हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री राजकुमार चाहर सांसद फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र आगरा (उत्तर प्रदेश), राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर योगानंद शास्त्री (पूर्व विधान सभा अध्यक्ष दिल्ली सरकार, इंजीनियर कप्तान सिंह अध्यक्ष सूरजमल मेमोरियल एडुकेशनल सोसाइटी जनकपुरी दिल्ली, उपस्थित हुए। अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह पंवार (पूर्व निदेशक पार्लीयामेंट) राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री एस एस राणा (आई आर एस) (पूर्व डी जी कस्टम) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अमरपाल सिंह राष्ट्रीय महासचिव, श्री लक्ष्मण सिंह चाहर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के द्वारा आयोजन किया गया।

ग्वालियर जाट समाज कल्याण परिषद ग्वालियर की तरफ से संस्था के अध्यक्ष श्री जन्डैल सिंह राणा, इंजीनियर रनवीर सिंह (तोमर), श्री पूरन सिंह राणा और श्री हेमंत सिंह (राजू) राणा उपस्थित हुए। इंजीनियर रनवीर सिंह और पूरन सिंह राणा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। तथा संत गंगादास के शिक्षा का योगदान पर विशेष चर्चा की गई। जिन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का भी ग्वालियर में दाह संस्कार किया और अपने समय के खड़ी बोली के महान कवियों में से थे। मुख्य अतिथि श्री चाहर जी को भी आभार प्रदर्शित किया कि उनके सौजन्य से आगरा में शहीद वीर गोकुला जाट की मूर्ति की स्थापना कराई गई।

मुख्य अतिथि महोदय को एक मांग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें आगरा में स्व चौधरी अजय सिंह जी के नाम पर किसी एक मार्ग का नाम हो।

माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आगरा शहर में वीर गोकुला जाट की स्मृति में उनकी मूर्ति की स्थापना कराई जा चुकी है। शीघ्र ही मूर्ति का अनावरण करवाया जाएगा।

जाट समाज में शिक्षा का विकास कैसे हो: परिचर्चा 09 जून 2022

शिक्षा के विकास से होगा सशक्त समाज का निर्माण। दिल्ली। 09 जून 2022 को दिल्ली के कॉस्टीटयूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय सर्व जाट सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चाहर की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई, इस अवसर पर जाट समाज में शिक्षा का विकास कैसे हो विषय पर शिक्षाविदों व गणमान्य हस्तियों द्वारा व्याख्यान हुआ जिसमें सभी ने अपनी राय रखी और चौधरी अजय सिंह से जुड़े अपने स्मृतियां साझा की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के फतेहपुर सीकरी आगरा के सांसद राजकुमार चाहर रहे और विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डा योगानंद शास्त्री, महाराजा सूरजमल मैमोरियल शिक्षण सोसायटी जनकपुरी दिल्ली के अध्यक्ष इंजीनियर कप्तान सिंह, दिल्ली विश्विद्यालय कालेज के प्रधानाचार्य प्रो इंदरजीत डागर रहे। आयोजन व्यवस्था अखिल भारतीय सर्व जाट सभा के अध्यक्ष व लोकसभा के पूर्व निदेशक चौधरी राजेंद्र सिंह पंवार, उपाध्यक्ष व पूर्व आई आर एस डा एस एस राणा, राष्ट्रीय महासचिव अमरपाल सिंह व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चाहर ने बड़े व्यवस्थित तरीके से संभाली। मुख्य वक्ताओं में राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिका के संपादक जसबीर सिंह मलिक, राष्ट्रीय जाट एकता मंच के अध्यक्ष वीरपाल सिंह जाट, अधिवक्ता पूरन सिंह राना और इंजीनियर रनवीर सिंह जाट कल्याण परिषद ग्वालियर, प्रो. विनोद सनसनवाल गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा, युवा उधमी हर्ष दहिया, जयपाल सिंह धनकड़ गुरूग्राम ने अपना उद्बोधन दिया मंच का सफल संचालन लक्ष्मण सिंह चाहर ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने स्व.चौधरी अजय सिंह चाहर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनसे जुड़ी यादों को साझा करते हुए उन्हें प्रेरणाश्रोत मान कर बताए शिक्षा प्रगति के मार्ग पर चलने की बात कही। इस अवसर पर स्व. चौधरी अजय सिंह द्वारा उनके संस्मरणों पर लिखित पुस्तक फिजी ए लव स्टोरी का विमोचन भी हुआ जिसे अखिल भारतीय सर्व जाट सभा ने प्रो. महावीर सिंह पूर्व डीन गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के सहयोग से उनके गुजरने के बाद तैयार करवाया है।इस अवसर पर आगरा में मुख्य सड़क का नाम चौधरी अजय सिंह के नाम करने व एक बड़ा पुस्तकालय खोलने की मांग भी उपस्थित सांसद राजकुमार चाहर से रखी गई जिसकी उन्होंने मौखिक स्वीकृति दे दी। जसबीर सिंह मलिक द्वारा तोमर जाट साम्राज्य पर लिखित महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर व राजवंश के इतिहास पर लिखित नई पुस्तक व राष्ट्रीय जाट रत्न पत्रिकाओं की प्रतियां भी सभी उपस्थतिजनों को भेंट की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से गाजियाबाद से रविंद्र सिंह चाहर, डा आर एस डबास, जेएस डागर, मुनिरका से रामकुमार टोकस, नजफगढ़ से देवराज मलिक, ग्वालियर जाट कल्याण परिषद के अध्यक्ष चौ. जंडैल सिंह राना, दीवान सिंह कुन्तल, चौ. यतेंद्र सिंह, प्रियव्रत छिकारा, अजय छिकारा, मुकेश छिकारा, डॉ प्रेम, डॉ एस एस दलाल Additional Commissioner (Rtd.), सूरजमल पंजाब केसरी फरीदाबाद, ओमप्रकाश ठाकरान , मुखराम तेवतीया, मेघराज सोलंकी, मनोज महलावात युवा प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा आदि उपस्थित रहे और आगरा, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, मेरठ, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम व ग्वालियर, दिल्ली जाट सभाओ के गणमान्य तथा अखिल भारतीय सर्व जाट महासभा की कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Contact details

Mob: 9910659123

Gallery

External links

References


Back to The Leaders /The Administrators/MP