Chhara
Chhara (छारा) is a big village, situated in Jhajjar district, between Jhajjar and Sampla towns.
Jat Gotras
Jat Gotra in the village is Dalal (दलाल). There are some families of Thakran gotra also.
History
Ram Swarup Joon[1] writes that....Dalal is a very small gotra as compared to the Mann and Sihag gotras of which it is a branch. There are 12 villages of Dalals including Chhara, Mandothi and Ashoda. People belonging to this gotra inhabit the Chiefs of Kuchesar in district Bulandshahr also belong to the same gotra in that area about 12 villages.
Notable persons
- Hardwari Lal hailed from this village. Hardwari Lal remained MLA for a long time, both in Punjab and Haryana, also the Member of Parliament from Rohtak Constituency in 1990-95. He was Education Minister in the cabinet of Rao Birender Singh. He was an educationist and was later appointed as Vice Chancellor of Maharishi Dayanand University, Rohtak.
- Surinder Singh (commando) MLA Delhi Cantt 2013 and 2015
- Yashveer Singh Thakran
- 95 वर्षीय मास्टर साहब सिंह दलाल जी ने लिया गोल्ड मेडल - गांव छारा के रहने वाले 14 गांव के प्रधान मास्टर साहब सिंह जी ने खेलो मास्टर गेम दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में 100 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है ।उनके आने की खुशी में क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। 30 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले खेलों में काफी लोगों ने भाग लिया। जिनमें से मास्टर साहब सिंह जी ने 200 मीटर और 500 मीटर दौड़ में भी पहला स्थान पर आने की बात कही। दिल्ली के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गोल्ड मेडल देकर मास्टर साहब सिंह जी को सम्मानित किया और उनके चरण छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। मास्टर साहब सिंह जी का कहना है कि मैं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यह सब कर रहा हूं बच्चे मुझे देखकर मेडल लाने का लक्ष्य बनाएं। बच्चों के अंदर मुझे नकल करके आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले ।गांव छारा में पहुंचने पर सभी गांव वासियों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें गोल्ड मेडल आने की बधाई दी और पूरे गांव की तरफ से सम्मानित करने का प्रस्ताव भी रखा। आर्य समाज छारा के प्रधान ने भी मास्टर साहब सिंह को गोल्ड मेडल लाने की बधाई दी और युवाओं को उनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जिस प्रकार आज का नौजवान अपने लक्ष्य से भटक जाता है यदि लक्ष्य और इरादा मजबूत हो तो मास्टर साहब सिंह जी की तरह 95 वर्ष की आयु में भी गोल्ड मेडल आ सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी मास्टर साहब सिंह जी को गोल्ड मेडल लाने की बधाई दी।अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनका फोटो लगा कर उन्हें बधाई दी और प्रशासन को पूरी जानकारी इकट्ठे करके सम्मानित करने को कहा। बधाई दलाल साहब.
External Links
Photo Gallery
References
Back to Jat Villages