Chittorgarh Fort

From Jatland Wiki
Chittorgarh Fort

राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ नगर और किले के निर्माता जाट राजा चित्रांग मौर थे जिनको चित्रांगद मोरी भी बोलते थे।

चित्तौडग़ढ़ की स्थापना चित्रकूट नाम से की गयी। कर्नल जेम्स टॉड हो, दशरथ शर्मा हो, कोई भी इतिहासकार हो, सभी इतिहासकार इस बात पर एकमत हैं कि जाट राजा चित्रांग ही चित्तौडग़ढ़ नगर और किले के निर्माता थे। उसी राजा ने चित्रंग तालाब का भी निर्माण कराया। ऐसा वर्णन “कुमारपाल प्रबन्ध” पत्र 30-2 में आता है।


Back to Jat Monuments