स्वस्थ रहने के आधारभूत नियम ।

jakharanil

New member
स्वस्थ रहने के आधारभूत नियम ।

🍃जीवन भर स्वस्थ रहने के नियम🍃

👆1-सुबह उठ कर सबसे पहले2-3गिलास हल्का गर्म पानी घूट घूट करके पीयें ।
👆2-पानी हमेशा नीचे बैठ कर पीयें।खड़े होकर कभी नही पीयें
👆3-दिन भर खूब पानी पीयें
👆4-खाना भी नीचे बैठ कर खूब चबा चबा कर खाएं।
👆5-खाने के तुरन्त बाद पानी ना पीयें ।डेढ़ घण्टे बाद ही पीयें
👆6-सूरज के उदय होने के ढाई घण्टे तक जी भर के खाना खाएं।दोपहर को कम व रात को बिल्कुल कम खाना खाएं
👆7-खाने का समय निश्चित करें।
👆8-खाना खड़े होकर ना खाएं ।खड़े होकर खाने से जठराग्नि बहुत धीमी पड़ जाती है ।खाना पचता नही, सड़ता है जो बहुत सारे रोग उतपन्न करता है
9-विरुद्ध भोजन कभी नहीं करें विरुद्ध बोले तो-दूध के साथ नमक वाली कोई चीज।दूध-दही,
दूध-प्याज,उडद दाल्-दही,दही-लहसुन,आदि एक साथ नही खाने चाहियें।
👆10-रात को कभी भी खट्टे फल,आचार ,टमाटर,प्याज,लस्सी,दही नहीं खाने चाहियें
👆11-फल हमेशा दिन मे ही खाएं
👆12-सुबह खाने के साथ जूस ,दोपहर को लस्सी/छाछ ,रात को दूध ले सकते हैं पानी कभी नहीं।
👆13-फ्रिज से निकली हुई कोई भी चीज ना खाएं।
👆14-ठंडे पेय पदार्थ-पेप्सी कोक लिम्का कुल्फी आइसक्रीम कभी नही खाएं
👆15-हमेशा सेंधा या काला नमक ही खाएं।समुद्री नमक कभी भीइस्तेमाल न करें
समुद्रीमाने-आयोडाइज्ड नमक🐍💉
👆16-तीन सफेद जहर कभी भी नहीं खाएं-चीनी ,समुद्री नमक,मेदा
👆17-गुड़ -शक्कर -देशी खांड-मिश्री का ही इस्तेमाल करें
👆18-फ्रिज से निकाल दोबारा गर्म न करें
👆19-खाना खाने के बाद 5 मिनट वज्रासन जरूर करें
👆20-सुबह खाने के बाद काम,दोपहर को विश्राम,रात को कम से कम 500 कदम खाने के बाद जरूर टहलें
👆21-मिक्स फ्रूट कभी न खाएं।आज कल शादी मे खूब चलता है।एक समय में एक ही फल खाएं
👆22-मिक्स सलाद भी न खाएं।एक ही खाएं
👆23-मिक्स सब्जी भी न खाएंजैसे-उड़द चना मूंग आदि की मिक्स दाल् ।सब्जी भी एक ही बनाएं।
वैसे तो आयुर्वेद में 2000 नियम हैं
लेकिन महाऋषि वाग्भट्ट जी के ग्रन्थों से भाई राजीव दीक्षित जी ने इन सूत्रों को चुना।
आप भी इन सूत्रों का पालन करके जीवन भर स्वस्थ रह सकते हैं आपको ज्ञात होगा हमारे ऋषि मुनि 150 साल से भी ज्यादा जीवन जीते थे और वो भी स्वस्थ रहके।
तो अगर आप भी बिना दवाई व डॉक्टर के स्वस्थ रहना चाहते हैं तो इन नियमो का पालन आज से ही अपने जीवन में शुरू कर दें।
�🇳स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ🇮🇳
 
सेंधा या काला नमक ही खाएं।समुद्री नमक कभी भीइस्तेमाल न करें समुद्रीमाने-आयोडाइज्ड नमक🐍💉 -- This is wrong.

आयोडाइज्ड नमक ज़रूर खाएँ! आयोडीन सिर्फ़ सामुद्री पदार्थो मैं ही मिलती है!
 
आजकल यह दुश्प्रचार किया जा रहा है कि आयोडिन नमक खाए ।
 
Reduce carbohydrates and sugar(Eat in moderation). Look for protein rich diet and veggies. Also control your intake based on your daily requirements. e.g if you don't do any exercise then reduce your food intake. Slowly reduce your food intake and cut on carbohydrates and sugar. Eat ghee/butter in moderation.
 
Top