Barota Karnal

From Jatland Wiki
(Redirected from Badota)
Jump to navigation Jump to search

Barota (बरोता) is a village in Karnal tehsil of Karnal district in Haryana.

Location

Village - Barota (बरोता/बरोटा) ( village code - 059291) ,Tehsil and District Karnal Haryana. Pincode - 132037, P.O. Madhuban Karnal. आसपास के गांव - चिराओ, पिंगली, गोगदीपुर, खेड़ी करू, बिरमाजरा, बिरछपुर, बुधनपुर आबाद, जानी, पिचोलिया, बांसी, जुंदला, भूसली, समलखा, बिजना। गांव बरोता/बरोटा , करनाल से 10 किमी की दूरी पर स्थित है । एक अन्य गांव बरोटा तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा में है । जिसका गांव कोड 059684 है । गांव बरोता/बरोटा ग्राम पंचायत मुख्यालय है । गांव बरोता/बरोटा में गुरु रविदास मंदिर, गवरमेंट हाई स्कूल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, स्टेडियम, बाबा मनी मंदिर बना है।

Jat gotras

  • Punia (पूनिया)

History

Notable persons

  • संजू पूनिया - सृष्टि पूनिया : हरियाणा की दो सगी बहनों ने बुल्गारिया में मचाई धूम। बुल्गारिया वर्ल्ड सीन्यर रेस्लिंग टूर्नामेंट में गांव बडोता (करनाल) निवासी दो सगी बहनें संजू पूनिया ने गोल्ड मेडल और सृष्टि पूनिया ने सिल्वर मेडल जीत कर देश - प्रदेश और जाट समाज का नाम रोशन किया है।

Gallery

Population

जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव बरोता/बरोटा की जनसंख्या 2860 है जिसमें 1516 पुरुष व 1344 महिला तथा 552 रिहायशी मकान हैं ।

External links

References


Back to Jat Villages