Bakularanya

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Bakularanya (बकुलारण्य) is ancient name of a forest now called Madurantakam in Chengalpattu district in the Indian state of Tamil Nadu.

Origin

Variants

  • Bakularanya (बकुलारण्य) (AS, p.601)
  • Madurantaka मदुरांतक, जिला चेंगलपुर, मद्रास, (AS, p.704)

History

बकुलारण्य

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है .....बकुलारण्य (AS, p.601) मदुरांतकम् (जिला चेंगलपट्ट, मद्रास) के क्षेत्र का प्राचीन नाम बकुलारण्य है. कोदंडराम के अति प्राचीन मन्दिर के प्रांगण में एक बकुल (मौलसिरी) का पेड़ वर्तमान में है.

मदुरांतक तमिलनाडु

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .....मदुरांतक नगर (AS, p.704) का प्राचीन नाम मधुरांतक और क्षेत्र का नाम बकुलारण्य है। कोदंडराम के अति प्राचीन मन्दिर में एक बकुल—मौलसिरी—का पेड़ है। इसी के नीचे दक्षिण के प्रसिद्ध दार्शनिक संत रामानुजाचार्य ने महापूर्णस्वामी से दीक्षा ली थी। इसी मन्दिर के साथ जानकी सीता का मन्दिर है जो यहाँ के एक तामिल-तेलगू शिलालेख के अनुसार एक अंग्रेज़ सज्जन लायनस प्लेस द्वारा 1778 में बनवाया गया था। मदुरांतक नगर का प्राचीन नाम मधुरांतक और क्षेत्र का नाम बकुलारण्य है।

External links

References