Khub Ram Jat (Dhindhwal)

From Jatland Wiki
(Redirected from Khubram Jat (Dhindhwal))
Jump to navigation Jump to search
Khubram Jat (Dhindhwal).jpg

Khubram Jat (Dhindhwal) (Havaldar) (01.07.1955 - 10.10.1987) became martyr on 10.10.1987 during Operation Pawan at Jaffna in Sri Lanka. Unit: 10 Parachute Regiment. He was from Sangtera village in Kotputli tahsil of Jaipur district in Rajasthan.

हवलदार खूबराम जाट

हवलदार खूब राम जाट

01-07-1955 - 10-10-1987

Service no. - 13610612 H

वीरांगना - श्रीमती कृष्णा देवी

यूनिट - 10 पैराशूट रेजिमेंट

ऑपरेशन पवन 1987

हवलदार खूब राम का जन्म 1 जुलाई 1955 को राजस्थान के जयपुर जिले की कोटपूतली तहसील के साँगटेड़ा गांव में श्री भूरा राम धींधवाल एवं श्रीमती कोयली देवी के परिवार में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात 8 जून 1976 को वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे।

कठोर कमांडो प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 10 पैरा बटालियन में पैराट्रूपर के पद पर नियुक्त किया गया था। अपनी बटालियन में भिन्न-भिन्न स्थानों और परिचालन परिस्थितियों में सेवाएं देते हुए वर्ष 1987 तक वह हवलदार के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

वर्ष 1987 में 10 पैरा बटालियन को भारतीय शांति सेना के एक भाग के रूप में ऑपरेशन पवन के अंतर्गत श्रीलंका में तैनात किया गया था।

10 अक्टूबर 1987 को हवलदार खूब राम अपने दल के साथ श्रीलंका के जाफना नगर के कोकोविल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, मार्ग में आकस्मिक लिट्टे (LTTE) ने घात लगाकर उनके दल के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसके पलटवार में दल ने लिट्टे के 02 उग्रवादी मार गिराए। इस मध्य भयानक मुठभेड़ में हवलदार खूब राम को गोली लग गई। इसके उपरांत भी असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से अंतिम सांस तक संघर्ष करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

हवलदार खूब राम के परिवार में वीरांगना कृष्णा देवी व दो पुत्र राजाराम चौधरी और सुखबीर चौधरी हैं।

हवलदार खूब राम जाट के बलिदान को भारत में युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा।

जय हिंद!! जय जवान!!

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs