Kolua
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Kolua (कोलुआ) is a village in Muzaffarpur district of Bihar. It is a site of Ashoka's pillar.
Variants
- Kolua (कोलुआ) (जिला मुजफ्फरनगर, बिहार) (AS, p.239)
- Kaluha-pahad
Origin
History
Makula Parvata (मकुल पर्वत) is ancient name of Kaluha-pahad which is about 26 miles to the south of Bodh Gaya in Bihar. It is evidently a corruption of the name o the Makula Parvata. [1]
कोलुआ
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...कोलुआ (जिला मुजफ्फरनगर, बिहार) (AS, p.239) : महावंश 4, 12 में वर्णित एक स्थान महावन था जो संभवत:वैशाली के प्रमोदवन का नाम था. इसका अभिज्ञान वसाढ़ (जिला मुजफ्फरपुर, बिहार) से 2 मील उत्तर पश्चिम की ओर वर्तमान कोलुआ से से किया गया है जहां अशोक का एक स्तंभ भी विद्यमान है. यह बौद्धकाल में वैशाली का एक उपनगर या उद्यान था.