Soran Singh Brahman

From Jatland Wiki
(Redirected from Master Soran Singh Brahman)
Jump to navigation Jump to search
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R)

Master Soran Singh Brahman (मास्टर सोरनसिंह ब्राह्मण), from ----, Uttar Pradesh, was a social worker in Nagaur, Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है .... मास्टर सोरनसिंह जी- [पृ.199]: उत्तर प्रदेश के रहने वाले स्टेट स्कूलों में मास्टर हैं। आप बड़े ही खानदानी सज्जन पुरुष हैं। आप गौड़ ब्राह्मण हैं आप जाट जाति के सच्चे सेवक रहे हैं और अब भी हैं। आपने 10 वर्ष तक जाट बोर्डिंग नागौर में काम किया। बड़ी मेहनत व ईमानदारी तथा उत्साही सज्जन है। विद्या प्रचार में जाति में आप प्रमुख सज्जन हैं। आपने लड़कों की वह मेहमानों को समझायस करके विद्या प्रचार को फैलाया।

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak