Sarangpur Bulandshahar

From Jatland Wiki

Sarangpur (सारंगपुर) is a village in Khurja tahsil in Bulandshahar district of Uttar Pradesh. It is also known by the name of Kiswagarhi-Sarangpur.

Location

Itis located near Khurja town. Village - Sarangpur (सारंगपुर) (121567) , Block and Tehsil - Khurja, District - Bulandshahr , Uttar Pradesh . Pincode - 203132 आसपास के गांव - जाहिदपुर कलां, नगला रूमी, क्वार्सी, कलंदर गढ़ी, गांगठोला, शाहपुर कलां, भाईपुर, मुनेरेयपुर , शहजादपुर कनैनी, आसफपुर, सिरयाल , इस्माइलपुर बुढेना , आजमाबाद, । सारंगपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय गांव है, जिसमें उपगांव किसवागढ़ी और बीच की गढ़ी सम्मिलित हैं। गांव सारंगपुर खुर्जा से 12 किमी , बुलंदशहर से 32 किमी की दूरी पर स्थित है।

Jat Gotras

  • Sejwar (सेजवार) - It is inhabited by all Sejwar gotra Jats.

History

गांव में श्री शक्ति दुर्गा माता मन्दिर तथा माता ब्रजेश्वरी मन्दिर है । गांव सारंगपुर में चौधरी चरण सिंह पार्क भी बना हुआ है। गांव सारंगपुर में जनता इन्टर कॉलेज है ।

Jat Monuments

चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार , प्रतिमा स्थल , चौधरी चरण सिंह पार्क गांव सारंगपुर (किसवागढ़ी), तहसील खुर्जा जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ।

Population

जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव की जनसंख्या 5907 है, जिसमें 3170 पुरुष व 2737 महिला तथा 1022 रिहायशी मकान हैं ।

External links

Notable persons

  • राजपाल सिंह (दरोगा जी)
  • रविकरण सिंह (मास्टर जी)
  • महेन्द्र सिंह नेताजी, सत्यवीर सिंह ,
  • इंदरपाल सिंह , सतीश (पूर्व प्रधान),
  • सुरेन्द्र सिंह (पूर्व प्रधान)

References


Back to Jat Villages