Kunwar Singh Chaudhary

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Kunwar Singh Chaudhary

Kunwar Singh Chaudhary (Hav) (born:12.03.1942-) was awarded Vir Chakra for his bravery in Operation Cactus Lily during Indo-Pak war in 1971. He belongs to Chamoli in Uttarakhand. Unit: 5 Garhwal Rifles.

कुंवर सिंह चौधरी

कुंवर सिंह चौधरी

वीर चक्र

यूनिट - 5 गढ़वाल राइफल्स

ऑपरेशन कैक्टस लिली

भारत-पाक युद्ध 1971

हवलदार कुंवर सिंह चौधरी का जन्म 12 मार्च 1942 को चमोली गढ़वाल में श्री केशर सिंह चौधरी एवं श्रीमती घग्घर देवी के परिवार में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा के पश्चात वह भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट में राइफलमैन के पद पर भर्ती हुए थे। इन्हें गढ़वाल राइफल्स की 5 वीं बटालियन में नियुक्त किया गया था। भारत-पाक युद्ध 1971 में उन की बटालियन को पूर्वी मोर्चे पर तैनात किया गया था

24 नवंबर 1971 को 5 गढ़वाल राइफल्स की एक कंपनी को पूर्वी सेक्टर में दुश्मन की एक चौकी को नष्ट करने का आदेश दिया गया। यह चौकी अत्यंत सुदृढ़ किलेबंद थी और इसके चारों ओर एक समान फीट ऊंची दीवार थी। कंपनी के हमले को दुश्मन के ठिकाने से हुए मीडियम मशीन गन के भारी और सटीक फायर से रोक दिया गया था। दीवार पर चढ़ने के लिए मानव सीढ़ियां संगठित की गईं और हवलदार कुंवर सिंह चौधरी दीवार के ऊपर से रास्ता ढूंढते समय गंभीर रूप से घायल हो गए। यद्यपि, अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था, फिर भी वह दीवार पर चढ़े, दुश्मन की मशीनगन पोस्ट पर हमला किया और उसे बम से उड़ा दिया।

हवलदार कुंवर सिंह चौधरी के इस निर्भीक और साहसिक कार्य ने कंपनी के लक्ष्य की सफलता को सुनिश्चित किया। उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

शहीद को सम्मान

उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs