Balwant Rai Bhakhar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Sawar Balwant Rai Bhakar, 9 Horse

Balwant Rai Bhakhar (Sawar) (23.03.1963 - 27.03.1991) became martyr on 27.03.1991 fighting with the militants at Malerkotala in Punjab. He was from Jandli Khurd village in Fatehabad tahsil and district in Haryana. Unit:9 Horse Regiment (Armed Corps)

सवार बलवंत राय भाखर

सवार बलवंत राय भाखर

23-03-1963 - 27-03-1991

सर्विस नं - 1078661H

वीरांगना - श्रीमती सावित्री देवी

यूनिट - 9 हॉर्स रेजिमेंट (आर्मर्ड कॉर्प्स)

आतकंवाद विरोधी अभियान

सवार बलवंत राय का जन्म 23 मार्च 1963 को अविभाजित पंजाब (वर्तमान हरियाणा) के फतेहाबाद जिले की फतेहाबाद तहसील के जांडली खुर्द गांव में श्री हजारी लाल भाखर एवं श्रीमती सरदारी देवी के परिवार में हुआ था। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात 23 अक्टूबर 1983 को वह भारतीय सेना के आर्मर्ड कॉर्प्स में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 9 हॉर्स रेजिमेंट में सवार के पद पर नियुक्त किया गया था।

वर्ष 1991 में वह आतंकवाद विरोधी अभियान में पंजाब में तैनात थे। 27 मार्च 1991 को मलेरकोटला में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में असाधारण साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

जांडली खुर्द गांव के राजकीय विद्यालय का नाम सवार बलवंत भाखर के नाम पर किया गया है।

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs