Chiriya

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
For clan of this name see Chiria
For similarly named village in Charkhi Dadri disrict (Haryana), see Chirya

Chiriya (चिड़िया) is a medium-size village in Baytoo tahsil of Barmer district in Rajasthan.

Location

चिड़िया गाँव का पिनकोड 344034 है। यह बायतू तहसील मुख्यालय से 18 किमी दूर तथा बालोतरा से 45 किमी और बाड़मेर शहर से 80 किमी दूर स्थित है। चिड़िया गांव एक ग्राम पंचायत है। जिसमें निम्नलिखित राजस्व गांव शामिल है: लोपाली, केराला और गोदारों की ढाणी । बायतु, कानोड़, सवाऊ पदम सिंह और गिड़ा ये पास के कुछ गाँव हैं।

Origin

The Founders

History

चिड़िया - बाड़मेर, राजस्थान

चिड़िया गांव एक पहाडी़ के तले बसा छोटा सा गांव है जहां मुख्य रूप से जाट जाति के गोदारा, जाणी, मुढं और लेगा गोत्र हैं। चिड़िया ग्राम पंचायत बनाने का श्रेय रामाराम गोदारा को जाता है| क्योकि इससे पहले पनावडा और चिड़िया साथ थे,फिर भेरोसिंह मुख्यमंत्री के समय रामाराम सरपंच थे और उन्होंने संगर्ष कर अलग चिड़िया ग्राम पंचायत बनवाई \ और फिर रामाराम गोदारा की पत्नी मांगी देवी गोदारा को चिड़िया ग्राम पंचायत की पहली सरपंच बन्ने का सोभाग्य प्राप्त हुआ / मांगी देवी गोदारा 2003 से 2008 में पंचायत समिति सदस्य चुनी गई - 2005 से 2010 तक तथा 2014 से 2019 तक यहां पर करना राम जी गोदारा सरपंच चुने गए थे। इस गांव में मुख्य रूप से गोदारा गोत्र ज्यादा है। चिड़िया एक मध्यम आकार का गाँव है जो राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतू तहसील में स्थित है, जहाँ कुल 232 परिवार रहते हैं। चिड़िया गाँव की जनसंख्या 1205 है जिसमें 637 पुरुष हैं जबकि 568 जनसंख्या जनगणना 2011 के अनुसार महिलाएँ हैं।

Jat Gotras

Population

According to Census-2011 information:

With total 232 families residing, Chiriya village has the population of 1205 (of which 637 are males while 568 are females).[1]

चिड़िया गाँव में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों की आबादी 248 है जो गाँव की कुल जनसंख्या का 20.58% है। चिड़िया गाँव का औसत लिंग अनुपात 892 है जो राजस्थान राज्य के औसत 928 से कम है। जनगणना के अनुसार चिड़िया के लिए बाल लिंग अनुपात 784 है, जो राजस्थान के औसत 888 से कम है।

राजस्थान की तुलना में चिड़िया गांव में साक्षरता दर कम है। 2011 में, राजस्थान के 66.11% की तुलना में चिड़िया गाँव की साक्षरता दर 48.17% थी। चिड़िया में पुरुष साक्षरता 64.66% है जबकि महिला साक्षरता दर 30.28% है।

Notable Persons

  • Ana Ram Moondh, Chiriya, tah:Baytoo - Lost life in struggle against Jagirdars in 1950. Mukesh Kumar (Godara) , Godaro ki Bhakhri Chiriya, tah:Baytoo - Mukesh Kumar Godara son Late Shri Kalsingh is the national player of 3000 meters stepelchase.

Gallery of Noble people

Chirya village in Charkhi Dadri district, Haryana

A village of same name (Chirya) is situated near Dudhwa in Charkhi Dadri district of Haryana.

External Links

References


Back to Jat Villages